एनआईटी हमीरपुर ने संक्रमण के 19 मामले सामने आने के बाद छात्रों से हॉस्टल खाली करने को कहा
By भाषा | Updated: April 15, 2021 22:33 IST2021-04-15T22:33:46+5:302021-04-15T22:33:46+5:30

एनआईटी हमीरपुर ने संक्रमण के 19 मामले सामने आने के बाद छात्रों से हॉस्टल खाली करने को कहा
हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 15 अप्रैल राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी)-हमीरपुर ने पिछले दो दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 19 मामले सामने आने के बाद छात्रों से हॉस्टल खाली करने को कहा है।
हालांकि, दूरदराज के स्थानों से संबंध रखने वाले छात्रों को इससे राहत दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि परिसर में स्थिति अनुकूल न होने के कारण छात्रों से तीन-चार दिन में हॉस्टल खाली करने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि छह छात्र बुधवार को तथा 13 छात्र बृहस्पतिवार को संक्रमित पाए गए जिससे परिसर में दहशत उत्पन्न हो गई है।
एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर ललित अवस्थी ने कहा कि दूरदराज के छात्र यदि चाहते हैं तो वे परिसर में रह सकते हैं, लेकिन अन्य को हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।