नई दिल्ली, 24 अगस्त: इस समय दक्षिण भारत का दो राज्य बाढ़ की मार झेल रहा है। एक तरफ केरल बाढ़ की वजह से पूरी तरह बर्बाद हो चुका है, वहीं कर्नाटक में भी बाढ़ की वजह से हालत खराब हो रखे हैं। कर्नाटक के उड्डपी, चिंकमंकलूर, कोडग, हासन में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की स्थिति आ गई है। कर्नाटक के इन इलाकों में राहत बचाव कार्य के लिए सेना और एनडीआरएफ, होमगार्ड, फायर बिग्रेड समेत एक हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं।
रक्षामंत्री और कर्नाटक से सांसद निर्मला सीतारमण ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई हैं। उन्होंने कहा है- 'मैं कर्नाटक की सांसद हूं। मैं अपने एमपीएलडी (मेंबर ऑफ पार्लियामेंट लोकल एरिया डेवलपमेंट ) फंड से 1 करोड़ रुपये की कोडागू जिले के देना चाहती हूं।'
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने बाढ़ प्रभावित कोडागू जिले का दौरा किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है- 'मैं निश्चित रूप से नितिन गडकरी से सड़क पर चर्चा करने के लिए मिलूंगी। मैं गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी बात करूंगी क्योंकि वो राष्ट्रीय आपदा राहत कोष को देखते हैं। और यहां से लौटकर मैं जरूर प्रधानमंत्री से मिलकर यहां की स्थिति बताऊंगी, जो मैंने यहां देखा है।'
बता दें कि कर्नाटक में आई बाढ़ से सबसे ज्यादा कोडागू जिला ही प्रभावित है। यहां पर 11 हजार से अधिक घर क्षतिग्रस्त हैं। भारी बारिश के चलते इस इलाके में 12 लोगों की मौत हो गयी थी। घर, दुकान और सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बाढ़ और बारिश के कारण वहां पर लगभग 110 किलोमीटर NH और करीब 1500 किलोमीटर स्टेट हाईवे बाढ़ के चलते क्षतिग्रस्त हुए हैं।
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण भी किया है। एचडी कुमारस्वामी ने हवाई सर्वेक्षण के बाद केंद्र सरकार से 100 करोड़ रुपए की मदद राशि की मांग की है।