महिला बैंक कर्मी से पुलिसवाले ने की बदसलूकी, सीतारमण ने कहा- उनकी सुरक्षा, सम्मान को नुकसान पहुंचाने की इजाजत किसी को नहीं

By भाषा | Published: June 24, 2020 01:00 PM2020-06-24T13:00:52+5:302020-06-24T13:00:52+5:30

गुजरात के सूरत में एक सिपाही ने महिला बैंक कर्मी के साथ बदसलूकी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मामले पर संज्ञान लिया है।

nirmala Sitharaman on banker assault Nothing should threaten safety, dignity of bank employees | महिला बैंक कर्मी से पुलिसवाले ने की बदसलूकी, सीतारमण ने कहा- उनकी सुरक्षा, सम्मान को नुकसान पहुंचाने की इजाजत किसी को नहीं

Nirmala Sitharaman (File Photo) Finance Minister of India

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर कहा कि उनके कार्यालय ने इस बारे में सूरत शहर के पुलिस आयुक्त आर बी ब्रह्मभट्ट से से बात की है।पुलिस आयुक्त आर बी ब्रह्मभट्ट ने भरोसा दिलाया है कि दोषी कांस्टेबल को तत्काल निलंबित किया जाएगा।

नई दिल्ली: गुजरात के सूरत में एक महिला बैंककर्मी के साथ बैंक परिसर में ही मारपीट की घटना का वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि उनकी इस मामले पर नजर है। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा और सम्मान को नुकसान पहुंचाने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती।

सीतारमण ने ट्वीट कर कहा कि उनके कार्यालय ने इस बारे में सूरत शहर के पुलिस आयुक्त आर बी ब्रह्मभट्ट से से बात की है। पुलिस आयुक्त ने भरोसा दिलाया है कि दोषी कांस्टेबल को तत्काल निलंबित किया जाएगा। महिला बैंककर्मी के साथ मारपीट का वीडियो मंगलवार को ट्विटर पर वायरल हुआ।

सीतारमण ने कहा, ‘‘हमारी इस मामले पर नजदीकी नजर है। सभी बैंककर्मियों की सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है। इस चुनौतीपूर्ण समय में बैंककर्मी लोगों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उनकी सुरक्षा और सम्मान को नुकसान पहुंचाने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि उन्होंने इस बारे में सूरत के जिलाधिकारी से भी बात की है। हालांकि, इस समय वह अवकाश पर हैं, लेकिन उन्होंने मंगलवार रात दायर प्राथमिकी पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। 

Web Title: nirmala Sitharaman on banker assault Nothing should threaten safety, dignity of bank employees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे