जम्मू में नियमों का उल्लंघन कर बनाया गया निर्मल सिंह का मकान : जेडीए
By भाषा | Updated: December 15, 2021 17:52 IST2021-12-15T17:52:32+5:302021-12-15T17:52:32+5:30

जम्मू में नियमों का उल्लंघन कर बनाया गया निर्मल सिंह का मकान : जेडीए
जम्मू, 15 दिसंबर जम्मू विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने एक न्यायाधिकरण के समक्ष दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह द्वारा एक मकान का निर्माण नियमों के “बड़े उल्लंघन” की श्रेणी में आता है, क्योंकि यह बिना उचित अनुमति के बनाया गया था।
जेडीए का यह बयान निर्मल सिंह के उस दावे को खारिज करता है कि उनका मकान इलाके के प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र में आने से काफी पहले बनाया गया था।
जेडीए ने पूर्व उपमुख्यमंत्री की पत्नी ममता सिंह की ओर से दायर एक अपील के खिलाफ अपना यह दावा किया है, जो मंगलवार को जम्मू-कश्मीर विशेष न्यायाधिकरण में सुनवाई के लिए आई थीं। हालांकि, न्यायाधिकरण ने निर्मल सिंह के मकान को ढहाने के लिए जारी नोटिस पर 28 जनवरी 2022 तक रोक लगा दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।