NIRF Ranking 2023: आईआईटी मद्रास लगातार पांचवें साल शीर्ष पर, देखें इस साल के टॉप-10 की पूरी लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 5, 2023 03:11 PM2023-06-05T15:11:53+5:302023-06-05T15:13:06+5:30

NIRF Rankings 2023: एनआईआरएफ रैंकिंग लिस्ट इस साल की जारी कर दी गई है। एक बार फिर आईआईटी मद्रास ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। आईआईएससी बैंगलोर को दूसरा स्थान मिला है। देखें पूरी लिस्ट

NIRF Ranking 2023: IIT Madras on top for the fifth consecutive year, see full list | NIRF Ranking 2023: आईआईटी मद्रास लगातार पांचवें साल शीर्ष पर, देखें इस साल के टॉप-10 की पूरी लिस्ट

NIRF Rankings 2023: आईआईटी मद्रास लगातार पांचवें साल शीर्ष पर (प्रतिकात्मक तस्वीर)

नयी दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (आईआईटी) मद्रास ने लगातार पांचवें वर्ष ‘नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क’ 2023 में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया है जबकि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, (आईआईएससी) बेंगलुरु को सर्वक्षेष्ठ विश्वविद्यालय का दर्जा मिला है। शिक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। आईआईएससी, बेंगलुरु को ‘समग्र’ श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल हुआ है। इसके बाद आईआईटी दिल्ली का स्थान है। इस सूची में चौथे पायदान पर आईआईटी बॉम्बे है। देखें, टॉप-10 की सूची-

NIRF Ranking 2023: इंजीनियरिंग संस्थान में कौन किस सूची पर?

इंजीनियरिंग संस्थानों में आईआईटी मद्रास लगातार आठवें वर्ष शीर्ष पायदन पर रहा। इस श्रेणी में आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बम्बई क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहें। देखें इंजीनियर क्षेत्र के टप-10 कॉलेजों की लिस्ट

कॉलेजों में दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस तथा हिंदू कॉलेज प्रथम तथा दूसरे स्थान पर हैं वहीं तीसरे स्थान पर चेन्नई का प्रेसिडेंसी कॉलेज है। शोध के क्षेत्र में आईआईएससी बेंगलुरु सर्वश्रेष्ठ संस्थान है। इसके बाद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे और
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर का स्थान है। वहीं आईआईटी कानपुर नवाचार के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ संस्थान का दर्जा मिला है।

NIRF Ranking 2023: मैनेजमेंट संस्थानों की लिस्ट

प्रबंधन संस्थानों में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) अहमदाबाद शीर्ष पर है और इसके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: आईआईएम बेंगलुरु और आईआईएम कोझिकोड हैं। ‘नेशलन इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क’ 2023 के अनुसार फार्मेसी के क्षेत्र में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद को पहला स्थान मिला है।

जामिया हमदर्द और बिट्स पिलानी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। कानून के क्षेत्र में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु शीर्ष पर है। इसके बाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली और एनएएलएसएआर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद का स्थान है। 

Web Title: NIRF Ranking 2023: IIT Madras on top for the fifth consecutive year, see full list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे