निर्भया की मां ने इंसाफ के लिए पीएम मोदी से की अपील, कहा-'2012 में जिन्होंने विरोध किया, वही राजनीति के लिए अब मेरी बेटी की मौत के साथ खेल रहे हैं'

By पल्लवी कुमारी | Published: January 17, 2020 11:07 AM2020-01-17T11:07:57+5:302020-01-17T11:07:57+5:30

निर्भया गैंगरेप: साल 2012 के 16 दिसंबर को एक चलती बस में निर्भया (बदला हुआ नाम) के साथ सामूहिक गैंगरेप हुआ था। आरोपियों ने पीड़िता के साथ ना सिर्फ बलात्कार किया बल्कि उसे बेहद चोटें भी पहुंचाई थी। जिसकी वजह से निर्भया की मौत हो गई।

Nirbhaya mother on mercy who protests 2012 today same people are play for political | निर्भया की मां ने इंसाफ के लिए पीएम मोदी से की अपील, कहा-'2012 में जिन्होंने विरोध किया, वही राजनीति के लिए अब मेरी बेटी की मौत के साथ खेल रहे हैं'

निर्भया के माता-पिता (फाइल फोटो)

Highlightsपटियाला हाउस कोर्ट ने चार दोषियों में से एक मुकेश सिंह की याचिका पर सुनवाई के दौरान दोषियों की फांसी पर स्टे लगा दिया।कोर्ट ने कहा कि जेल अधिकारियों को सिर्फ कोर्ट को यह रिपोर्ट देनी होगी कि हम उन्हें 22 जनवरी को फांसी नहीं देंगे।

निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड मामले में चारों दोषियों में एक दोषी मुकेश सिंह की दया याचिका राष्ट्रपति को भेजी गई है। 16 जनवरी को पटियाला हाउस कोर्ट ने चार दोषियों में से एक मुकेश सिंह की याचिका पर सुनवाई के दौरान दोषियों की फांसी पर स्टे लगा दिया। निर्भया के दोषियों की फांसी फिर टल गई है। इस पर निर्भया की मां आशा देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जल्द से जल्द दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। आशा देवी ने कहा, 'अभी तक मैंने कभी राजनीति को लेकर बात नहीं की है लेकिन अब मैं कहना चाहती हूं कि जो लोग 2012 में मेरे साथ सड़को पर विरोध प्रदर्शन में उतरे थे, आज वही लोग राजनीतिक फायदे के लिए मेरी बेटी की मौत के साथ खेल रहे हैं।'

पीएम मोदी से अपील करते हुए निर्भया की मां ने कहा, सरकार चुप है, कोर्ट चुप है, कानून में कमियां हैं। जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला 2017 में आ गया, तब मैं दिल्ली सरकार के पास गई, केंद्र के पास गई। आखिर दोषियों को इतना अधिकार क्यों?' मैं प्रधानमंत्री जी से यही कहना चाहती हूं कि आपने जिस तरह से तमाम किए हैं, उसी तरह बच्ची की मौत के साथ मजाक न होने दीजिए।'

निर्भया के दोषी फांसी के तख्ते से बच नहीं पाएंगे: निर्भया के पिता

निर्भया के पिता ने गुरुवार को कहा कि निर्भया के दोषी चाहे जितने भी कानूनी दांवपेंच अपना लें वह फांसी के तख्ते से बच नहीं पाएंगे। निर्भया के पिता का बयान ऐसे समय आया है जब दिल्ली की एक अदालत ने तिहाड़ जेल अधिकारियों को गुरुवार को निर्देश दिया कि वे निर्भया गैंगरेप मामले में दोषी करार दिए गए चारों कैदियों को मृत्युदंड दिए जाने की स्थिति पर शुक्रवार तक रिपोर्ट सौंप दें। 

दोषी मुकेश द्वारा दया याचिका दायर करने के बाद 22 जनवरी को दोषियों को मृत्युदंड देने के मुद्दे पर जेल अधिकारियों ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखा था। इसके बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा ने जेल अधिकारियों को निर्देश जारी किये। निर्भया के पिता ने कहा कि आगे की कार्रवाई पर अदालत शुक्रवार को फैसला करेगी। 

उन्होंने कहा, “हमने उम्मीद नहीं छोड़ी है। पीड़िता के परिवार के लिए कोई कानून नहीं है लेकिन दोषियों के लिए कानूनी प्रावधान उपलब्ध हैं इसीलिए समस्याएं पैदा हो रही हैं।” हालाँकि उन्होंने कहा कि वे निराश नहीं हैं और न्याय के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी। निर्भया के पिता ने कहा, “न्याय दूर नहीं है और उनकी (दोषियों की) फांसी दूर नहीं है। उन्हें फांसी के लिए तैयार रहना चाहिए। देर भले हो लेकिन उन्हें फांसी होगी।” 

Read in English

Web Title: Nirbhaya mother on mercy who protests 2012 today same people are play for political

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे