Nirbhaya Case: पिता बोले- देखते हैं आगे क्या होता है, लेकिन यकीन है कि न्याय होगा

By भाषा | Published: March 4, 2020 03:16 PM2020-03-04T15:16:42+5:302020-03-04T15:16:42+5:30

निर्भया के पिता ने कहा, ‘‘ उसके (पवन गुप्ता) पास बस एक विकल्प बचा है... दया याचिका ठुकराए जाने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख करना, बाकी सब ये इस प्रक्रिया से गुजर चुके हैं। देखते हैं आगे क्या होता है, लेकिन हमें यकीन है कि न्याय होगा।’’

Nirbhaya Case: Father said- see what happens next, but sure justice will be done | Nirbhaya Case: पिता बोले- देखते हैं आगे क्या होता है, लेकिन यकीन है कि न्याय होगा

निर्भया की सिंगापुर के अस्पताल माउंट एलिजाबेथ में इलाज के दौरान 29 दिसम्बर को मौत हो गई थी।

Highlightsराष्ट्रपति मामले के अन्य तीन दोषियों की दया याचिका पहले ही खारिज की चुके हैं। हमें उम्मीद है कि दोषियों को इस महीने फांसी हो जाएगी और लंबे इंतजार के बाद आखिरकार न्याय होगा।

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 2012 निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले के दोषी पवन कुमान गुप्ता की दया याचिका ठुकराने के बाद पीड़िता निर्भया के पिता ने दोषियों को इस महीने फांसी दिए जाने की उम्मीद जतायी है।

निर्भया के पिता ने कहा, ‘‘ उसके (पवन गुप्ता) पास बस एक विकल्प बचा है... दया याचिका ठुकराए जाने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख करना, बाकी सब ये इस प्रक्रिया से गुजर चुके हैं। देखते हैं आगे क्या होता है, लेकिन हमें यकीन है कि न्याय होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि दोषियों को इस महीने फांसी हो जाएगी और लंबे इंतजार के बाद आखिरकार न्याय होगा।’’ गौरतलब है कि 16 दिसम्बर 2012 को दक्षिणी दिल्ली में एक चलती बस में 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा से सामूहिक बलात्कार किया गया था। निर्भया की सिंगापुर के अस्पताल माउंट एलिजाबेथ में इलाज के दौरान 29 दिसम्बर को मौत हो गई थी।

राष्ट्रपति मामले के अन्य तीन दोषियों की दया याचिका पहले ही खारिज की चुके हैं। वहीं एक दोषी राम सिंह ने जेल में आत्महत्या कर ली थी और एक नाबालिग को सजा पूरी करने के बाद सुधार गृह से रिहा कर दिया गया था। 

Web Title: Nirbhaya Case: Father said- see what happens next, but sure justice will be done

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे