Kerala Flood: साइकिल खरीदने के लिए 9 साल की बच्ची ने इकट्ठे किए थे पैसे, पीड़ितों का दर्द देख किए दान

By भाषा | Published: August 20, 2018 02:53 PM2018-08-20T14:53:16+5:302018-08-20T14:55:17+5:30

राज्य के विल्लुपुरम क्षेत्र की अनुप्रिया ने टीवी पर केरल की तबाही देखने के बाद चार साल तक जमा की गई 9,000 रुपये की अपनी बचत को दान करने का फैसला किया। 

nine years girl offers her life's saving of four years for Kerala flood | Kerala Flood: साइकिल खरीदने के लिए 9 साल की बच्ची ने इकट्ठे किए थे पैसे, पीड़ितों का दर्द देख किए दान

Kerala Flood: साइकिल खरीदने के लिए 9 साल की बच्ची ने इकट्ठे किए थे पैसे, पीड़ितों का दर्द देख किए दान

विल्लुपुरम, 20 अगस्त:केरल की विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित होकर तमिलनाडु की नौ वर्षीय एक बच्ची ने साइकल खरीदने के लिए चार साल तक जमा की गई राशि को राहत कार्यों के लिए दान कर दिया। उसके इस काम से द्रवित साइकल बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी ने अब बच्ची को उसके सपनों की साइकल तोहफे में देने का वादा किया है।

राज्य के विल्लुपुरम क्षेत्र की अनुप्रिया ने टीवी पर केरल की तबाही देखने के बाद चार साल तक जमा की गई 9,000 रुपये की अपनी बचत को दान करने का फैसला किया। 

उसने यहां संवाददाताओं को बताया, “मैंने एक साइकल खरीदने के लिए पिछले चार सालों से पैसे (करीब 9,000 रुपये) जमा किए थे। लेकिन मैंने टीवी पर केरल बाढ़ के दृश्य देखे और राशि दान करने का फैसला किया।” मदद के लिए हाथ बढ़ाने वाली अनुप्रिया ने कई लोगों का दिल जीत लिया और हीरो साइकल्स ने इस बात पर खास तौर पर गौर किया। 

हीरो साइकल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर “मानवता के समर्थन के उसके भाव’ की प्रशंसा की और कहा कि उसे उनकी तरफ से एकदम नई साइकल मिलेगी। हीरो मोटर्स कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पंकज एम मुंजाल ने अनुप्रिया को एक “नेक इंसान” बताया और उसे हर साल एक नई साइकल देने का आश्वासन दिया। केरल से कांग्रेस के सासंद शशि थरूर ने कंपनी के रवैये का स्वागत किया। 

आपको बता दें, केरल बारिश और बाढ़ की भयानक त्रासदी से गुजर रहा है। रविवार को बारिश से जुड़ी घटनाओं में 13 और लोगों की मौत हो गई और इसी के साथ पिछले 10 दिनों में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संक्या 210 हो गई है। दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के कहर का सामना कर रहे केरल में मूसलाधार बारिश की वजह से विस्थापित लोगों की संख्या मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने 7.24 लाख बताई।

उन्होंने कहा कि ज्यादातर प्रभावित लोगों को बचा लिया गया है और अब सरकार का ध्यान उनके पुनर्वास पर होगा। राज्य में 29 मई को मॉनसून के आगमन के बाद से कुल मिलाकर बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में अब तक तकरीबन 400 लोगों की मौत हुई है। इससे राज्य के पर्यटन उद्योग को काफी झटका लगा है। बाढ़ में हजारों एकड़ जमीन पर खड़ी फसल तबाह हो गई है और आधारभूत संरचना को भारी क्षति पहुंची है। अगले चार दिनों तक बारिश से राहत मिलने की संभावना है लेकिन बाढ़ का खतरा अभी बना हुआ है क्योंकि डैम अभी-अभी भी खुले हुए हैं।

Web Title: nine years girl offers her life's saving of four years for Kerala flood

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे