झारखंड में नौ लोग गिरफ्तार, चुराये गये 75 मोबाइल बरामद

By भाषा | Updated: September 25, 2021 22:43 IST2021-09-25T22:43:06+5:302021-09-25T22:43:06+5:30

Nine people arrested in Jharkhand, 75 stolen mobiles recovered | झारखंड में नौ लोग गिरफ्तार, चुराये गये 75 मोबाइल बरामद

झारखंड में नौ लोग गिरफ्तार, चुराये गये 75 मोबाइल बरामद

सराईकेला (झारखंड), 25 सितंबर सराईकेला -खारसवां जिले में पांच किशोर समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से चुराये गये 75 मोबाइल फोन बरामद किये गये।

पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने बताया कि जो लोग पकड़े गये हैं उनमें छह पश्चिम बंगाल के बर्दवान एवं आसनसोल के हैं जबकि तीन झारखंड के साहिबगंज जिले के हैं।

प्रकाश ने बताया कि पुलिस ने 23 सितंबर को खारसवां के साप्ताहिक बाजार से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद एक गिरोह का पर्दाफाश किया एवं उससे पूछताछ के आधार पर जिले के विभिन्न स्थानों एवं पूर्व सिंहभूम जिले में आठ अन्य लोगों के बारे पता लगाया गया ।

उन्होंने बताया कि इस गिरोह के के सदस्यों के पास से चुराये गये 75 मोबाइल जब्त किये गये।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गिरोह सराईकेला-खारसवां के विभिन्न स्थानों, साकची एवं जमशेशदपुर के मैंगो क्षेत्रों से अपना अवैध धंधा चलाते थे और बाजारों, बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मोबाल चोरी करते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine people arrested in Jharkhand, 75 stolen mobiles recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे