चंडीगढ़, 28 जनवरी पंजाब में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 202 नये मामले सामने आये। एक मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब बढ़कर 1,72,606 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 5,590 हो गई है।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 2,079 मरीजों का इलाज चल रहा है।
वहीं चंडीगढ़ में संक्रमण के 36 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,855 हो गई।
एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या वर्तमान में 158 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।