एट्टूमानूर मंदिर में पवित्र रुद्राक्ष माला के सोने की परत वाले नौ मोती गायब पाए गए

By भाषा | Updated: August 14, 2021 17:36 IST2021-08-14T17:36:06+5:302021-08-14T17:36:06+5:30

Nine gold-plated pearls of sacred Rudraksh rosary found missing in Ettumanoor temple | एट्टूमानूर मंदिर में पवित्र रुद्राक्ष माला के सोने की परत वाले नौ मोती गायब पाए गए

एट्टूमानूर मंदिर में पवित्र रुद्राक्ष माला के सोने की परत वाले नौ मोती गायब पाए गए

कोट्टायम (केरल), 14 अगस्त कोट्टायम स्थित प्रसिद्ध एट्टूमानूर शिव मंदिर के प्रमुख देवता की शोभा बढ़ाने वाली पवित्र रुद्राक्ष माला के सोने की परत वाले मोती गायब पाए गए हैं। मंदिर के सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि मंदिर के नए प्रमुख पुजारी पद्मनाभन संतोष की निगरानी में हाल में की गई एक आंतरिक लेखा परीक्षा के दौरान पवित्र माला के कुल 81 मोतियों में से नौ गायब पाए गए। उन्होंने बताया कि पदभार संभालने के तुरंत बाद पुजारी ने मंदिर के अधिकारियों से मंदिर में पूजा और अन्य अनुष्ठानों के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी सामानों की सूची तैयार करने को कहा था और इसी दौरान यह मामला सामने आया।

स्थानीय मीडिया ने इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मंदिर सलाहकार समिति और भक्तों ने इस घटना की जांच की मांग की। उन्होंने यह पता लगाए जाने की मांग की कि क्या मोतियों की चोरी हुई है या रुद्राक्ष की मूल माला को कम संख्या वाले मोतियों की माला से बदल दिया गया है।

मंदिर प्रबंधन की शीर्ष संस्था त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड (टीडीबी) ने इस संबंध में अपने पवित्र आभूषणों के प्रभारी आयुक्त (तिरुवभरणम) से रिपोर्ट मांगी है। टीडीबी के अध्यक्ष एन. वसु ने पुष्टि की कि लेखा परीक्षा के दौरान पवित्र आभूषण के कुल 81 मोतियों में से नौ गायब पाए गए।

उन्होंने कहा, ‘‘समय पर बोर्ड को घटना की जानकारी देने में संबंधित मंदिर अधिकारियों की ओर से चूक हुई है। न सिर्फ मोतियों के गायब होने के संबंध में जांच की जाएगी, बल्कि इन अधिकारियों के खिलाफ भी जांच कराई जाएगी। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।'' पुलिस ने इस संबंध में अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine gold-plated pearls of sacred Rudraksh rosary found missing in Ettumanoor temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे