ओडिशा में सरकारी आवासीय विद्यालय की नौ छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: December 8, 2021 00:40 IST2021-12-08T00:40:53+5:302021-12-08T00:40:53+5:30

ओडिशा में सरकारी आवासीय विद्यालय की नौ छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित
जाजपुर (ओडिशा), सात दिसंबर ओडिशा के जाजपुर जिले में एक सरकारी आवासीय विद्यालय की नौ छात्राओं के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की मंगलवार को पुष्टि हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दशरथपुर ब्लॉक के कस्तूरबा उच्च विद्यालय की कुछ छात्राओं में संक्रमण के लक्षण दिखाई पड़े, जिसके बाद उनके स्वाब के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे गए।
विद्यालय के अधिकारियों ने कहा, “नौ छात्राओं की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है और उन्हें पृथक-वास में रखा गया है।”
जिलाधिकारी चक्रवर्ती राठौड़ ने कहा कि एहतियात के तौर पर संस्थान के सभी कर्मचारियों और विद्यार्थियों की कोविड-19 जांच कराई गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।