मणिपुर, 11 जुलाई: मणिपुर के तमंगलगोंग इलाके में में बुधवार को भूस्खलन की वजह से नौ लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 8 बच्चे बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही कई लोगों के घायल होने की खबर है। फिलहाल घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। न्यू इंडियन एक्सप्रेस के खबर के मुताबिक यह घटना बुधवार को तमंगलगोंग जिले के तीन अलग-अलग जगहों पर हुई है। जिमसे न्यू सालेम में मरे 5 बच्चें भाई-बहन बताए जा रहें हैं।
ये भी पढ़ें: बीजेपी के फायरब्रांड नेता ने माना, ये तीन महिलाएं साथ आईं तो 2019 लोकसभा जीतने में हालत हो जाएगी पस्त
प्रशासन ने लोगों को घटनास्थल के आसपास के इलाकों से दूर रहने की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि तामेंगलांग पहाड़ियों और घाटियों से घिरा एक पहाड़ी इलाका है इसलिए यहां इस तरह का खतरा बना रहता है। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है। इस हादसे के बारे में और अधिक जानकारी का इंतजार है।वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड में भी भूस्खलन की वजह से चंबा-ऋषिकेश हाइवे बंद किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: यूपीः बागपत जिले में पैर बांधकर कुतिया से रेप, मुकदमा दर्ज कर पुलिस ढूंढ रही आरोपीबता दें कि बीते कुछ समय से पहाड़ी इलाकों में लगातार भूस्खलन हो रहे हैं। भूस्खलन के कारण कई लोगों के घर खतरे में हैं। वहीं उतराखंड के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना को स्कूल को बंद कर दिया गया है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।