सोनभद्र में नौ कौए मरे मिले
By भाषा | Updated: January 7, 2021 17:33 IST2021-01-07T17:33:15+5:302021-01-07T17:33:15+5:30

सोनभद्र में नौ कौए मरे मिले
सोनभद्र, सात जनवरी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के डाला क्षेत्र में बुधवार की शाम नौ कौओं के मरने के मामले में अधिकारियों का कहना है कि संभवत: ठंड के कारण इनकी मौत हुयी है ।
इस संबंध में ज़िले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा ए के श्रीवास्तव ने बताया कि डाला क्षेत्र में कौओं की मौत की खबर मिलने के बाद पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौक़े पर गयी ।
उन्होंने बताया कि टीम को नौ कौए मरे मिले लेकिन प्रथम द्रष्टया ठंड से मौत होने का अनुमान है ।
उन्होंने बताया कि फिर भी दो कौओं का सैम्पल जांच के लिए भोपाल भेज दिया गया है जिससे वास्तविकता की जानकारी हो सके ।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि अभी तक जनपद में न तो किसी चूज़े की मौत हुई है और न ही बर्ड फ़्लू के कोई लक्षण नहीं मिले हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।