Nikita Tomar Murder: बल्लभगढ़ में महापंचायत के बाद भीड़ ने दिल्ली-आगरा हाईवे जाम कर किया भारी बवाल, पुलिस ने भांजी लाठियां

By स्वाति सिंह | Updated: November 1, 2020 15:10 IST2020-11-01T15:04:51+5:302020-11-01T15:10:55+5:30

रविवार को सर्व समाज महापंचायत बुलाई गई थी। इस महापंचायत में आसपास के गांव के लोग भी शामिल हुए थे। महापंचायत के बीच ही कुछ लोगों ने बाहर निकल कर सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने जब इन लोगों को हटाने की कोशिश की तो उनपर पत्थरबाजी होने लगी। जिसके बाद उन्होंने उग्र भीड़ पर लाठीचार्ज किया।

Nikita Murder case: Cops Targeted Amid Protest Over Murder Of Student Near Delhi | Nikita Tomar Murder: बल्लभगढ़ में महापंचायत के बाद भीड़ ने दिल्ली-आगरा हाईवे जाम कर किया भारी बवाल, पुलिस ने भांजी लाठियां

सर्व समाज महापंचायत में फैसला लिया गया कि 21 साल की निकिता की हत्या मामले में दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए

Highlightsबल्लभगढ़ में भीड़ ने रविवार को हाईवे को जाम कर दिया। निकिता तोमर हत्याकांड में दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे।

बल्लभगढ़: निकिता मर्डर केस को लेकर फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में भीड़ ने रविवार को हाईवे को जाम कर दिया। यहां लोग प्रदर्शन कर निकिता तोमर हत्याकांड में दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे। वहीं, इस मामले को लेकर एक महापंचायत भी बुलाई गई थी।  

सर्व समाज महापंचायत में फैसला लिया गया कि 21 साल की निकिता की हत्या मामले में दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। इसके बाद भीड़ ने फरीदाबाद-बल्लभगढ़ हाईवे जाम कर दिया है। धीरे-धीरे भीड़ उग्र हो गई। पत्थरबाजी होनी लगी। तोड़फोड़ की जाने लगी। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया।

बताया जा रहा है कि फिलहाल पुलिस ने हाईवे पूरी तरह से खाली करा लिया है। पुलिस का कहना है कि शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है। दूसरी तरफ बवाल के बाद पुलिस ने पंचायत के कुछ लोगों से बात की, उन्हें समझा बुझाकर हाईवे से वापस जाने की कोशिश की गई। लेकिन भीड़ अब भी वहां मौजूद है और सड़क जाम करने की कोशिश कर रही है। बताया गया है कि रविवार को सर्व समाज महापंचायत बुलाई गई थी। इस महापंचायत में आसपास के गांव के लोग भी शामिल हुए थे। महापंचायत के बीच ही कुछ लोगों ने बाहर निकल कर सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने जब इन लोगों को हटाने की कोशिश की तो उनपर पत्थरबाजी होने लगी। जिसके बाद उन्होंने उग्र भीड़ पर लाठीचार्ज किया। 

बता दें कि फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में एक लड़की के अपहरण में नाकाम आरोपियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। लड़की का नाम निकिता तोमर था। वारदात का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इंटरनेट से लेकर जमीन तक, इंसाफ की मांग को लेकर लड़ाई जारी है। 

Web Title: Nikita Murder case: Cops Targeted Amid Protest Over Murder Of Student Near Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे