महाराष्ट्र के बाद अब पंजाब के इन 8 जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू, सभी स्कूल व कॉलेज बंद

By अनुराग आनंद | Published: March 13, 2021 09:49 AM2021-03-13T09:49:41+5:302021-03-13T09:52:25+5:30

महाराष्ट्र और केरल के बाद अब पंजाब राज्य में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच एक बार फिर से कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। 

Night curfew in 8 districts of Punjab, all schools closed | महाराष्ट्र के बाद अब पंजाब के इन 8 जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू, सभी स्कूल व कॉलेज बंद

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoFW) के अनुसार, पंजाब में 10,069 सक्रिय मामले हैं।पंजाब के आठ जिलों में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है।

चंडीगढ़: राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार की चिंता बढ़ गई है। महाराष्ट्र और केरल के बाद अब पंजाब वह राज्य है, जहां बीते कुछ दिनों से लगातार सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।

डीएन इंडिया के मुताबिक, अब इस मामले में अब पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब सरकार ने राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शुक्रवार से चार और जिलों में रात का कर्फ्यू लगाने और सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoFW) के अनुसार, पंजाब में 10,069 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,77,280 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर कर चुके हैं। राज्य में अब तक 5,996 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है।

पंजाब के 8 जिलों में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है

अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही ऐसे जिलों की संख्या आठ- हो गई है जहां पर रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। इनमें लुधियाना, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, नवांशहर,कपूरथला और होशियारपुर शामिल है। इन जिलों में रात में घर से निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी होगी। 

शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया-

राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही सिंगला ने कहा कि शिक्षकों का स्कूलों में आना जारी रहेगा। छात्र, जो अपने शिक्षकों से परीक्षा की तैयारी के बारे में कोई मार्गदर्शन चाहते हैं, स्कूल आ सकते हैं। 

राज्य के शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में अंतिम परीक्षा कोविड-19 दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) द्वारा घोषित परीक्षा तारीखों के बारे में जानें-

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) द्वारा घोषित तारीखों के अनुसार, कक्षा 5 वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी, 22 मार्च से 8 वीं और 12 वीं के लिए और मैट्रिक की परीक्षाएं 9 अप्रैल से शुरू होंगी।

स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षाओं के दौरान स्कूलों में भीड़ न हो। उन स्कूलों को जहां छात्र और शिक्षक कोरोना वायरस संक्रमण से पॉचजिटिव पाए जाते हैं तो उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

Web Title: Night curfew in 8 districts of Punjab, all schools closed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे