गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर 2,988 किलोग्राम हेरोइन जब्त होने के मामले की जांच करेगी एनआईए

By भाषा | Published: October 6, 2021 09:11 PM2021-10-06T21:11:57+5:302021-10-06T21:11:57+5:30

NIA to probe 2,988 kg heroin seizure at Gujarat's Mundra port | गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर 2,988 किलोग्राम हेरोइन जब्त होने के मामले की जांच करेगी एनआईए

गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर 2,988 किलोग्राम हेरोइन जब्त होने के मामले की जांच करेगी एनआईए

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से 2,988 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त होने के मामले की जांच बुधवार को अपने हाथ में ले ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एजेंसी के अधिकारी ने कहा कि बुधवार को जारी गृह मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार, एनआईए ने मचावरम सुधाकरन, दुर्गा पीवी गोविंदराजू, राजकुमार पी और अन्य के खिलाफ आईपीसी, एनडीपीएस अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।

एनआईए अधिकारी के अनुसार, मामला 2,988.21 किलोग्राम हेरोइन जब्त होने से संबंधित है, जो ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह से मुंद्रा बंदरगाह पर पहुंचा थी।

अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद इसकी त्वरित जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA to probe 2,988 kg heroin seizure at Gujarat's Mundra port

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे