जम्मू-कश्मीर: हिज्बुल मुजाहिदीन से संपर्क के मामले में NIA करेगी पूर्व विधायक शेख अब्दुल राशिद से पूछताछ

By भाषा | Published: February 3, 2020 02:32 PM2020-02-03T14:32:53+5:302020-02-03T14:32:53+5:30

एनआईए ने पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य में आतंकवादी गतिविधियां पाई जाने संबंधी एक मामले में नौ अगस्त को उसे गिरफ्तार किया था जिसके बाद से वह तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में है।

NIA to interrogate former Jammu and Kashmir MLA Sheikh Abdul Rashid in connection with Hizbul Mujahideen | जम्मू-कश्मीर: हिज्बुल मुजाहिदीन से संपर्क के मामले में NIA करेगी पूर्व विधायक शेख अब्दुल राशिद से पूछताछ

जम्मू-कश्मीर के पूर्व विधायक शेख अब्दुल राशिद

Highlightsअधिकारियों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नवीद ने दावा किया है कि वह राशिद के संपर्क में था। अवामी इत्तेहाद पार्टी के नेता और ‘राशिद इंजीनियर’ के नाम से लोकप्रिय राशिद ने उत्तर कश्मीर के लंगेट से 2014 विधानसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वयंभू कमांडर नवीद ‘बाबू’ से संपर्क के मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व विधायक शेख अब्दुल राशिद से पूछताछ करेगी। नवीद को जम्मू-कश्मीर पुलिस के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारियों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नवीद ने दावा किया है कि वह राशिद के संपर्क में था। अवामी इत्तेहाद पार्टी के नेता और ‘राशिद इंजीनियर’ के नाम से लोकप्रिय राशिद ने उत्तर कश्मीर के लंगेट से 2014 विधानसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था।

एनआईए ने पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य में आतंकवादी गतिविधियां पाई जाने संबंधी एक मामले में नौ अगस्त को उसे गिरफ्तार किया था जिसके बाद से वह तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में है। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी राशिद को समन जारी करने को लेकर वारंट हासिल करने के लिए अदालत के पास जाएगी ताकि पूर्व विधायक के नवीद से संपर्क के बारे में पूछताछ की जा सके। नवीद का पूरा नाम सैयद नवीद मुश्ताक अहमद है। वह छह फरवरी तक एनआईए की हिरासत में है।

Web Title: NIA to interrogate former Jammu and Kashmir MLA Sheikh Abdul Rashid in connection with Hizbul Mujahideen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे