माओवादी संगठन के सदस्य से हथियार बरामद होने के मामले में एनआईए की बिहार में छापेमारी
By भाषा | Updated: October 28, 2021 23:38 IST2021-10-28T23:38:39+5:302021-10-28T23:38:39+5:30

माओवादी संगठन के सदस्य से हथियार बरामद होने के मामले में एनआईए की बिहार में छापेमारी
पटना, 28 अक्टूबर प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) के एक सदस्य से हथियार और गोला-बारूद जब्त करने के मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बृहस्पतिवार को बिहार के पटना जिले के दानापुर और चैनपुर इलाकों में चार स्थानों पर छापेमारी की। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि बिहार के जहानाबाद निवासी एवं भाकपा (माओवादी) के सदस्य परशुराम सिंह के पास से हथियार और गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री व दस्तावेज जब्त करने के संबंध में जून में मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने कहा कि आरोपी के शीर्ष माओवादी नेताओं के साथ संबंध थे और वह बिहार, झारखंड और अन्य राज्यों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हथगोले, विस्फोटक और अन्य हथियार उपलब्ध कराकर प्रतिबंधित संगठन को बढ़ावा दे रहा था।
अधिकारी ने बताया कि जिन परिसरों में छापेमारी की गई उनमें आरोपी और उसके साथियों के घर और वर्कशॉप शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि छापेमारी अभियान के दौरान हथगोले के विभिन्न हिस्से, कारतूस, आपत्तिजनक दस्तावेज, नक्सली साहित्य और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।