बंगाल में भाजपा सांसद के आवास के बाहर बम विस्फोट मामले में एनआईए ने आरोपपत्र दाखिल किया
By भाषा | Updated: December 4, 2021 20:43 IST2021-12-04T20:43:08+5:302021-12-04T20:43:08+5:30

बंगाल में भाजपा सांसद के आवास के बाहर बम विस्फोट मामले में एनआईए ने आरोपपत्र दाखिल किया
कोलकाता, चार दिसंबर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के भाटपारा में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के आवास के बाहर बम विस्फोट मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शनिवार को आरोपपत्र दायर किया। यह जनकारी एजेंसी के एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी के अनुसार, मामले में गिरफ्तार तीन लोगों का नाम आरोपपत्र में शामिल है।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अर्जुन सिंह के आवास के बाहर बम विस्फोट मामले में हमने आरोपपत्र दाखिल किया है। इसमें गिरफ्तार तीनों लोगों के नाम शामिल हैं। हम फिलहाल और अधिक सूचना नहीं देंगे।’’
बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सिंह ने मामले की जांच कर रहे एनआईए अधिकारियों को अपने बयान दिए थे।
सिंह के भाटपारा आवास पर आठ सितंबर को अज्ञात अपराधियों ने तीन बम फेंके थे। तीन में से दो बम उनके घर के मुख्य दरवाजे पर लगे थे, जबकि तीसरा बम उनके घर के अहाते में गिरा था।
हमले के समय सांसद अपने घर पर नहीं थे।
एनआईए ने 14 सितंबर को जांच अपने हाथ में ली थी और दो लोगों -- राहुल पासी तथा बादल कुमार को उत्तर 24 परगना से गिरफ्तार किया था।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने भी अपराध में शामिल होने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।