एनआईए ने हिजबुल-मुजाहिदीन नार्को-आतंक मामले में तस्कर के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

By भाषा | Updated: July 30, 2021 23:48 IST2021-07-30T23:48:37+5:302021-07-30T23:48:37+5:30

NIA files chargesheet against smuggler in Hizbul-Mujahideen narco-terror case | एनआईए ने हिजबुल-मुजाहिदीन नार्को-आतंक मामले में तस्कर के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

एनआईए ने हिजबुल-मुजाहिदीन नार्को-आतंक मामले में तस्कर के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

नयी दिल्ली, 30 जुलाई राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शुक्रवार को पंजाब के मोहाली की एक विशेष अदालत में एक मादक पदार्थ तस्कर के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में हिजबुल-मुजाहिदीन की आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए हथियारों की आपूर्ति और नशीले पदार्थों की बिक्री से होने वाली आय को हमलों में उपयोग करने में कथित संलिप्तता के लिए पूरक आरोपपत्र दायर किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अमृतसर के मनप्रीत सिंह पर भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। यह मामला पिछले साल अप्रैल में अमृतसर में दर्ज किया गया था, जो हिलाल अहमद शेरगोजरी की गिरफ्तारी से संबंधित है, जब एक ट्रक को जब्त कर हिलाल के कब्जे से 29 लाख रुपये बरामद किए गए थे।

एनआईए के अधिकारी ने बताया शेरगोजरी एक सक्रिय कार्यकर्ता था और वह कश्मीर में हिजबुल-मुजाहिदीन के तत्कालीन कमांडर रियाज़ अहमद नाइकू का करीबी सहयोगी था। शेरगोजरी जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए नशीले पदार्थों की बिक्री से प्राप्त धन इकट्ठा करने के लिए अमृतसर आया था। इससे पहले एनआईए ने इस मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA files chargesheet against smuggler in Hizbul-Mujahideen narco-terror case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे