इस्लामिक स्टेट के आतंकी माड्यूल की धरपकड़ के लिए एनआईए ने दिल्ली और यूपी में 16 ठिकानों पर मारे छापे, 10 संदिग्ध हिरासत में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 26, 2018 12:15 IST2018-12-26T12:00:20+5:302018-12-26T12:15:22+5:30

एनआईए को इस्लामिक स्टेट के संगठन "हरकत उल हरब ए इस्लाम" से जुड़े संदिग्ध आतंकियों की तलाश है। 

NIA Conducting searches at 16 locations in Uttar Pradesh and delhi for isis terror module | इस्लामिक स्टेट के आतंकी माड्यूल की धरपकड़ के लिए एनआईए ने दिल्ली और यूपी में 16 ठिकानों पर मारे छापे, 10 संदिग्ध हिरासत में

अमरोह में छापा मारती एनआईए की टीम। (तस्वीर- एएनआई)

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 16 ठिकानों पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े माड्यूल की धरपकड़ के लिए छापा मारा। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार एनआईए को इस्लामिक स्टेट के संगठन "हरकत उल हर्ब ए इस्लाम" से जुड़े संदिग्ध आतंकियों की तलाश है। 

टीवी चैनलों के अनुसार एनआईए ने 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। रिपोर्ट के अनुसार एनआईए ने यूपी के अमरोह के एक मदरसे में छापा मारा और पाँच संदिग्धों को हिरासत में लिया । वहीं दिल्ली के जाफराबाद में भी एनआईए की टीम ने छापेमारी की। 

एनआईए के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि छापेमारी अभी जारी है। पीटीआई के अनुसार "हरकत उल हर्ब ए इस्लाम" इस्लामिक स्टेट का नया संगठन है।

सीरिया और इराक में सक्रिय इस्लामिक स्टेट एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन है। अमेरिकी नेतृत्व में विभिन्न दलों के संयुक्त सुरक्षा बलों ने इस्लामिक स्टेट को सीरिया और इराक में निर्णायक रूप से हरा दिया।

सीरिया और इराक में कमजोर पड़ते कदम के बाद इस्लामिक स्टेट ने भारत में अपने पैर पसारने की कोशिश की। भारत के संवेदनशीाल इलाके खासकर जम्मू-कश्मीर इस्लामिक स्टेट के निशाने पर है। 

इस्लामिक स्टेट ने एक वीडियो जारी करके हिंदुस्तान में 'जिहाद' की अपील की थी। 



 

Web Title: NIA Conducting searches at 16 locations in Uttar Pradesh and delhi for isis terror module

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे