NIA ने कश्मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज और गिलानी के बेटे को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया

By भाषा | Published: March 9, 2019 07:25 PM2019-03-09T19:25:31+5:302019-03-09T19:25:31+5:30

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि भेजे गये नोटिस के अनुसार मीरवाइज और नसीम गिलानी से सोमवार को नयी दिल्ली में एनआईए मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है।

NIA CALLS MIRWAIZ ANG GILANI SONS TO DELHI FOR INTERROGATION | NIA ने कश्मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज और गिलानी के बेटे को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया

NIA ने कश्मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज और गिलानी के बेटे को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हुर्रियत कान्फ्रेंस के नरमपंथी धड़े के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक और पाकिस्तानी समर्थक अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के बेटे नसीम गिलानी को आतंकवाद के वित्तपोषण के एक मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि भेजे गये नोटिस के अनुसार मीरवाइज और नसीम गिलानी से सोमवार को नयी दिल्ली में एनआईए मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है।

एनआईए ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादी और अलगाववादी समूहों को आर्थिक मदद मुहैया कराने के मामले में मीरवाइज समेत अलगाववादी नेताओं के परिसरों पर 26 फरवरी को तलाशी ली थी।

एनआईए के दल ने पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मीरवाइज, नसीम गिलानी और तहरीक-ए-हुर्रियत के अध्यक्ष अशरफ सहराई समेत कुछ अलगाववादी नेताओं के घरों पर तलाशी ली।

जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के नेता यासीन मलिक, शबीर शाह, जफर भट और मसरत आलम के घरों पर भी तलाशी ली गयी।

मीरवाइज और सहराई को छोड़कर बाकी सभी नेताओं को कुछ समय के लिए जेल भेज दिया गया।

एनआईए ने पिछले साल मीरवाइज के दो मामाओं - मौलवी मंजूर तथा मौलवी शफात तथा उसके करीबी सहयोगियों से पूछताछ की थी। मंजूर और शफात सेवानिवृत्त वरिष्ठ सरकारी अधिकारी हैं।

एनआईए की जांच में आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण, सुरक्षा बलों पर पथराव करने, स्कूलों को जलाने और सरकारी संस्थानों को नुकसान पहुंचाने में शामिल लोगों की पहचान करने का प्रयास किया गया है।
 

Web Title: NIA CALLS MIRWAIZ ANG GILANI SONS TO DELHI FOR INTERROGATION

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे