Pahalgam Terror Attack: NIA की बड़ी कार्रवाई, आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Updated: June 22, 2025 11:32 IST2025-06-22T11:25:43+5:302025-06-22T11:32:52+5:30

Pahalgam Terror Attack: बयान में कहा गया है कि मामले में आगे की जांच जारी है।

NIA 2 arrested for harbouring Lashkar-e-Taiba terrorists responsible for Pahalgam terror attack | Pahalgam Terror Attack: NIA की बड़ी कार्रवाई, आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार

Pahalgam Terror Attack: NIA की बड़ी कार्रवाई, आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में एनआईए को बड़ी कामयाबी मिली है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन  दोनों पर पहलगाम हमले के आतंकियों को पनाह देने का आरोप है। टकोट के परवेज अहमद जोथर और हिल पार्क के बशीर अहमद जोथर ने हमले में शामिल तीन सशस्त्र आतंकवादियों की पहचान का खुलासा किया है और यह भी पुष्टि की है कि वे आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े पाकिस्तानी नागरिक थे।

एनआईए की जांच के अनुसार, परवेज और बशीर ने हमले से पहले हिल पार्क में एक मौसमी ढोक (झोपड़ी) में जानबूझकर तीन हथियारबंद आतंकवादियों को पनाह दी थी। उन्होंने आतंकवादियों को भोजन, आश्रय और रसद सहायता भी प्रदान की, जिन्होंने 22 अप्रैल को 26 लोगों की हत्या कर दी थी।

एजेंसी ने दोनों लोगों को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया है और मामले की आगे की जांच कर रही है।

इसी साल 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई है। आतंकियों ने महिलाओं को छोड़कर सभी पुरुषों पर हमला किया था। हमले के पीड़ितों के अनुसार, आतंकवादियों ने धर्म पूछकर गोली चलाई थी।

Web Title: NIA 2 arrested for harbouring Lashkar-e-Taiba terrorists responsible for Pahalgam terror attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे