एनएचआरसी ने आगरा में खुले सेप्टिक टैंक से जहरीली गैस निकलने से पांच लोगों की मौत पर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया
By भाषा | Updated: March 18, 2021 22:09 IST2021-03-18T22:09:58+5:302021-03-18T22:09:58+5:30

एनएचआरसी ने आगरा में खुले सेप्टिक टैंक से जहरीली गैस निकलने से पांच लोगों की मौत पर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया
नयी दिल्ली, 18 मार्च एनएचआरसी ने उत्तर प्रदेश सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को आगरा जिले में एक खुले सेप्टिक टैंक के अंदर जहरीली गैस के निकलने से एक परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत की सूचना पर नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक बयान में कहा कि उसने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है, जिसके अनुसार तीन दिन पहले 12 फुट गहरे सीवेज को खोदा गया था और उसे "खुला छोड़ दिया गया" और उसमें चार फुट तक जलमल भरा हुआ था।
एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि 16 मार्च को आगरा के फतेहाबाद में एक खुले सेप्टिक टैंक के भीतर से निकलने वाली जहरीली गैस की चपेट में आने से एक परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में ऐसी दुखद घटनाओं से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा अपनाए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी शामिल करने को कहा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।