पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर कसा तंज, कहा- उनका 'घोषणा' है और हमारा 'संकल्प'

By पल्लवी कुमारी | Published: April 9, 2019 07:20 PM2019-04-09T19:20:03+5:302019-04-09T19:20:03+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी ने कहा, कालाधन, भ्रष्टाचार, देश में बेईमानी जैसे विषयों को हैंडल करने की चर्चा इस मेनिफेस्टो में है। राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर भी जोर दिया गया है।  

News18 Interview with PM narendra modi: PM Modi takes dig on Congress manifesto | पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर कसा तंज, कहा- उनका 'घोषणा' है और हमारा 'संकल्प'

पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर कसा तंज, कहा- उनका 'घोषणा' है और हमारा 'संकल्प'

Highlightsपीएम मोदी ने ये इंटरव्यू नेटवर्क 18 के एडिटर इन चीफ और सीईओ राहुल जोशी को दी है।  पीएम मोदी ने कहा, हमने घोषणा पत्र 2019 में 2022 और 2024 के बारे में कल्पना की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेटवर्क 18 को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस के लोकसभा चुनाव 2019 के घोषणा पत्र पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा, सबसे पहला अंतर तो नाम का ही है, कांग्रेस का 'घोषणा' है और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का 'संकल्प' है। 

पीएम मोदी ने कहा, हमने घोषणा पत्र में 2022 और 2024 के बारे में कल्पना की है।  यानी सरकार की जवाबदेही 5 साल के बाद नहीं बल्कि 2024 तक होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी के घोषणा पत्र को मैच्योर बताया है। कांग्रेस के मेनिफेस्टो को पीएम ने आतंकवादियों के प्रति नरमी बरतने वाला करार दिया है।

पीएम मोदी ने कहा, आजादी की 75वीं वर्षगांठ यानी साल 2022 तक का खाका हमने मेनिफेस्टो में पेश किया है। पीएम मोदी ने कहा, कालाधन, भ्रष्टाचार, देश में बेईमानी जैसे विषयों को हैंडल करने की चर्चा इस मेनिफेस्टो में है। राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर भी जोर दिया गया है।  

पीएम मोदी ने ये इंटरव्यू नेटवर्क 18 के एडिटर इन चीफ और सीईओ राहुल जोशी को दी है। बीजेपी के घोषणा पत्र जारी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने News18 को इंटरव्यू दिया है। इससे पहले वो ABP न्यूज चैनेल को भी इंटरव्यू दिया था। 
 

Web Title: News18 Interview with PM narendra modi: PM Modi takes dig on Congress manifesto