काशी विश्वनाथ मंदिर को किया जा रहा है हाईटेक, अब एप की मदद से ऐसे कर सकेंगे दर्शन

By आजाद खान | Published: February 9, 2022 07:22 AM2022-02-09T07:22:07+5:302022-02-09T07:42:54+5:30

विश्वनाथ मंदिर प्रशासन श्री काशी विश्वनाथ टेंपल ट्रस्ट ने इस सिलसिले में आम लोगों की राय भी मांगी है।

news uttar pradesh Kashi Vishwanath temple will be Hi-tech now with the help of app you will be able to visit mandir pm modi | काशी विश्वनाथ मंदिर को किया जा रहा है हाईटेक, अब एप की मदद से ऐसे कर सकेंगे दर्शन

काशी विश्वनाथ मंदिर को किया जा रहा है हाईटेक, अब एप की मदद से ऐसे कर सकेंगे दर्शन

Highlightsकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए एक एप को बनाने की तैयारी की जा रही है। महाशिवरात्रि पर होने वाली भारी भीड़ के कारण यह कदम उठाया जा रहा है। पीए मोदी ने 13 दिसंबर को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था।

काशी: काशी विश्वनाथ मंदिर को अब हाईटेक बनाने की कोशिश शुरू हो गई है। महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि पीएम मोदी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसे उन्होंने 13 दिसंबर को लोकार्पण किया था। विश्वनाथ मंदिर प्रशासन श्री काशी विश्वनाथ टेंपल ट्रस्ट के अनुसार, ट्रस्ट के नाम से एक एप लॉंच किया जा रहा है जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर में आने से कोई परेशानी नहीं होगी। इस तैयार हो रहे एप की मदद से श्रद्धालुओं अपने टाइम स्लॉट बुक कर सकेंगे और दर्शन कर सकेंगे। ट्रस्ट ने इस एप को लेकर आम श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया भी मांगी है। 

क्या कहा मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने

विश्वनाथ मंदिर प्रशासन श्री काशी विश्वनाथ टेंपल ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा के मुताबिक, इस एप को तैयार करने और इसे बेहतर बनाने के आम लोगों की प्रतिक्रिया मांगी जा रही है ताकि इस तरीके से इसे तैयार किया जा सके। यही नहीं इस एप को बनाने के लिए श्रद्धालुओं से उनकी टाइमिंग भी जानी जा रही है ताकि उसी टाइमिंग के अनुसार एप को डिजाइन किया जा सके। मंदिर को हाईटेक बनाने को लेकर सुनील वर्मा ने बताया कि ट्रस्ट की पूरी कोशिश रहेगी वे श्रद्धालुओं कों बेहतर सुविधा प्रदान कर पाएं। उनका यह भी कहना है कि वे इस एक के जरिए क्राउड मैनेजमेंट को और भी अच्छी तरीके से डील कर पाएंगे और बेहतर सुविधा भी दे पाएंगे। 

कतार से लेकर पानी और वॉशरूम की भी आसानी से दे सकेंगे सुविधा

सुनील वर्मा ने कहा कि वे इस एप के जरिए भीड़ को संभालने में कामयाब रहेंगे और कतार से लेकर पानी, वॉशरूम और अन्य सुविधाओं को भी सही से देखभाल कर पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अभी केवल श्रद्धालुओं को इस एप के प्रति अपनी प्रतिक्रिया को ही बतानी है जैसे वे किस टाइमिंग में मंदिर में आना पसंद करेंगे या और क्या क्या सुविधा मंदिर में होनी चाहिए आदि इसके आधार पर फाइनल एप को तैयार किया जाएगा जिसके इस्तेमाल से श्रद्धालुओं सब सुविधा पा सकेंगे। 
 

Web Title: news uttar pradesh Kashi Vishwanath temple will be Hi-tech now with the help of app you will be able to visit mandir pm modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे