Video Viral: 74 साल बाद जब मिले दो भाई तो पहले लगे गले, फिर फूट-फूट कर रोए; जानें भारत-पाक बंटवारे के समय बिछड़े भाइयों की पूरी कहानी

By आजाद खान | Published: January 13, 2022 03:59 PM2022-01-13T15:59:34+5:302022-01-13T16:08:55+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों भाई बंटवारे के समय अलग हो गए थे और कई सालों के बाद अब जाकर वे एक दूसरे से मिल पाए हैं।

news two brothers from india pakistan reunite after 74 years of gap cried by hugging each other video viral | Video Viral: 74 साल बाद जब मिले दो भाई तो पहले लगे गले, फिर फूट-फूट कर रोए; जानें भारत-पाक बंटवारे के समय बिछड़े भाइयों की पूरी कहानी

Video Viral: 74 साल बाद जब मिले दो भाई तो पहले लगे गले, फिर फूट-फूट कर रोए; जानें भारत-पाक बंटवारे के समय बिछड़े भाइयों की पूरी कहानी

Highlightsभारत और पाकिस्तान में रह रहे दो भाई करीब 74 साल बाद एक दूसरे से मिल पाए हैं। मिलने के बाद दोनों भाई पहले एक दूसरे को गले लगया और फिर रो पड़े। दोनों भाइयों ने दोनों देशों के सरकारों का भी शुक्रिया अदा किया है।

करीब 74 साल बाद इन दो भाइयों का कुछ ऐसे मिलन हुआ कि यह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गए। जी हां, पाकिस्तान का रहने वाला सिद्दीक जब भारत में रहने वाले बड़े भाई हबीब उर्फ ​​शेला से 74 साल बाद मुलाकात की तो दोनों एक दूसरे को गले लगाकर रोने लगे। इनका यह मिलाप करतारपुर कॉरिडोर में बुधवार को हुई है। बताया जा रहा है कि बंटवारे के समय ये दोनो भाई एक दूसरे से अलग हुए थे और काफी कोशिशों के बाद भी वे दोबारा नहीं मिल पाए थे। ऐसे में बुधवार का उनका मिलन इतने सालों के बाद यह पहला मिलन है। इस मिलन के बाद दोनों भाइयों ने दोनों देशों की सरकारों का धन्यवाद किया है।

कुछ ऐसे मिले दो भाई

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखा गया बुधवार को दो भाई एक दूसरे से मिलने के लिए करतारपुर कॉरिडोर पर पहुंचे हैं। एक तरफ से हबीब आता है तो दूसरे तरफ से सिद्दीक को आते वीडियो में देखा गया है। इसके बाद दोनों भाइयों ने गला मिला और उसमें से एक भाई ने फूतफूट कर रोया था। इसके बाद दोनों ने वहां मौजूद आसपास के लोगों के साथ दोनों देशों के सरकारों का भी शुक्रिया अदा किया है। 

कैसे बिछड़े थे यह भाई

बताया जा रहा है कि ये दो भाई बंटवारे के समय बिछड़े थे। ये उस समय काफी छोटे थे जब यह घटना घटी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, बटवारे के समय सिद्दीक अपनी मां के साथ फुलेवाला गए थे, इसके बाद उनके परिवार पर चरमपंथी भीड़ द्वारा हिंसक हमला हुआ था जिसके कारण उन्हें पाकिस्तान भागना पड़ा था। वहीं हबीब भारत में ही रह गया और अपने भाई को मिस करता रहा था। करीब दो सालों की कोशिश के बाद इन दोनों की मुलाकात हो पाई है। 
 

Web Title: news two brothers from india pakistan reunite after 74 years of gap cried by hugging each other video viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे