सीएम पार्टी हाईकमान नहीं जनता करती है तय- बोले नवजोत सिंह सिद्धू; अपना एजेंडा पेश करते हुए कहा पंजाब में है माफिया राज

By आजाद खान | Published: January 12, 2022 07:55 AM2022-01-12T07:55:34+5:302022-01-12T08:00:42+5:30

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना एजेंडा मॉडल रखते हुए कहा कि अगर ऐसा किया गया तो पंजाब सरकार के पास 50 हजार करोड़ रुपए आएंगे।

news punjab congress president Navjot Singh Sidhu says party high command not public decides cm claim mafia raj | सीएम पार्टी हाईकमान नहीं जनता करती है तय- बोले नवजोत सिंह सिद्धू; अपना एजेंडा पेश करते हुए कहा पंजाब में है माफिया राज

सीएम पार्टी हाईकमान नहीं जनता करती है तय- बोले नवजोत सिंह सिद्धू; अपना एजेंडा पेश करते हुए कहा पंजाब में है माफिया राज

Highlightsनवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने सीएम बनने की दावेदारी ठोकी है। उन्होंने पंजाब का सीएम पार्टी हाईकमान द्वारा नहीं बल्कि जनता द्वारा चुने जाने की बात कही है। सिद्धू ने पार्टी के कामकाज पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि राज्य में माफिया राज है।

Punjab Election 2022: पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी पर हमला बोला है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान यह तय नहीं करेगी कि पंजाब का अगला सीएम कौन होगा, बल्कि यह जनता है जो यह फैसला करती है। सिद्धू के इस बयान ने पार्टी की मुश्किलें और बढ़ा दी है। वे ऐसा कहकर न केवल पार्टी हाईकमान पर सीएम के लिए अगला उम्मीदवार बनने की दावेदारी ठोक रहे हैं बल्कि मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को भी दरकिनार करने की कोशिश कर रहे हैं। 

क्या कहा नवजोत सिंह सिद्धू ने 

नवजोत सिंह सिद्धू को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी और हाईकमान के खिलाफ बयान देते हुए सुना गया है। उन्होंने कहा, ''हर इंसान थोड़ी ना सीएम बनता है। सीएम पंजाब के लोग बनाते हैं। ये किसने कह दिया कि हाईकमान सीएम बनाएगा।'' उन्होंने आगे कहा, ''विधायक भी पंजाब के लोग ही बनाएंगे। पंजाब के लोगों ने पांच साल पहले विधायक बनाए थे। विधायक तभी बनेंगे जब आपके पास एजेंडा होगा। एजेंडा में पंजाब की बात होनी चाहिए। पंजाब के लोगों ने ही विधायक बनाने हैं और पंजाब के लोग ही सीएम बनाएंगे।''

पार्टी के खिलाफ सवाल किए खड़े

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अपने ही पार्टी के काम काज पर सवाल उठाया और पार्टी हाईकमान को कड़ा संदेश भी भेजा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में माफिया राज चल रहा है और मौजूदा सरकार के पास इसे लड़ने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब के किसी भी नेता के पास एजेंडा नहीं है, लेकिन पंजाब को कैसे माफिया राज से मुक्त कराकर सरकार के खजाने में 50 हजार करोड़ रुपए लाया जाएगा यह उन्हें अच्छे से पता है। इस दौरान उन्होंने अपने एजेंडे का मॉडल भी पेश किया है। 
 

Web Title: news punjab congress president Navjot Singh Sidhu says party high command not public decides cm claim mafia raj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे