लाइव न्यूज़ :

गौशाला में मृत मिलीं करीब 500 से अधिक गाएं, कांग्रेस का दावा-भाजपा नेत्री की है गौशाला, कलेक्टर के आदेश पर संचालक के खिलाफ केस दर्ज

By आजाद खान | Updated: January 31, 2022 10:30 IST

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि बैरसिया में जिन गायों की मौत हुई है वह भाजपा नेत्री निर्मला देवी शांडिल्य द्वारा संचालित गौशाला है।

Open in App
ठळक मुद्देभोपाल के एक गौशाला में भारी संख्या में गायों को मरा पाया गया है। कांग्रेस का आरोप है कि यह गौशाला बीजेपी कार्यकर्ता का है।विपक्ष ने बीजेपी कार्यकर्ता पर गाय की हड्डियां और चमड़े का व्यापार चलाने का आरोप लगाया है।

भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के पास बैरसिया कस्बे में रविवार को एक गौशाला में बड़ी तादात में गायें मृत पाई गईं हैं। इसके बाद गौशाला संचालक के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है और उन्हें पद से हटाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी हुए हैं। इस खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है। 

कांग्रेस ने लगाया बीजेपी पर आरोप

इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने दावा किया कि इस गौशाला में 500 से अधिक गायें मृत पाई गई हैं। सिंह के मुताबिक, इस गौशाला का संचालन एक भाजपा नेत्री करती हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने गौशाला संचालक को तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं। 

अधिकारियों ने की कार्रवाई

एक सरकारी बयान के मुताबिक भोपाल के जिलाधिकारी अविनाश लवानिया ने गौशाला का निरीक्षण किया और गायों की मौतों के मामले में संज्ञान लेते हुए जनपद सीईओ बैरसिया को गौशाला का रिसीवर नियुक्त किया है। 

बयान के मुताबिक, 'लवानिया ने विगत कई दिनों में मृत गायों के शवों को एक जगह गलत तरीके से एकत्रित करने और सही से क्रियाकर्म नहीं करने पर सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) बैरसिया को गौशाला संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।' इसके साथ ही गौशाला की मृत गायों के शवों का उचित रीति से अंतिम संस्कार करने को कहा गया है. 

संचालक के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

गौशाला संचालक के खिलाफ बैरसिया पुलिस थाने में कल प्राथमिकी दर्ज की गई। जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि सभी जीवित गायों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए और कोई खास बीमारी के लक्षण मिलने पर विशेष उपचार की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि गायों की मौत का कारण जानने के लिए कुछ गायों के शवों का परीक्षण कराया जाए।

पशुपालन विभाग के अधिकारियों को जांच का दिया गया आदेश

लवानिया ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में सभी गौशालाओं का निरीक्षण किया जाए, गायों के आहार की व्यवस्था के लिए भी अधिकारी इसका परीक्षण करें और स्थानीय लोगों को जोड़कर इसकी व्यवस्था सुचारु बनाएं। सभी गौशालाओं में गायों के स्वास्थ्य परिक्षण के लिए विशेष शिविर लगाए, गायों की आकस्मिक मौत होने पर तुरंत इसकी जांच करें और इसकी सूचना संबंधित एसडीएम को सौंपे।

मौत को लेकर सियासत हुई तेज

इस बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय ने कल एक ट्वीट कर इस मसले पर कहा - 'भोपाल जिले के बैरसिया में कई साल से भाजपा नेत्री निर्मला देवी शांडिल्य द्वारा संचालित गौशाला में गाय की हड्डी और चमड़े का व्यापार चला हुआ था। आज 500 से अधिक गाय मृत पाई गईं। मैं शासन से निम्न मांग करता हूं कि गौशाला के संचालक मंडल पर गौ हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए।'

आपको बता दें कि काशी में बोले पीएम मोदी ने कहा था, 'गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए माता है।'

इस पर दिग्विजय ने आगे कहा - 'क्या शांडिल्य चमड़े और हड्डियों का व्यापार कर रहीं थीं? इसकी भी जांच होनी चाहिए। इस गौशाला को पिछले वर्षों में मिले अनुदान की भी जांच कराई जानी चाहिए।' उन्होंने आगे लिखा - 'बैरसिया में कथित रूप से भाजपा नेत्री शांडिल्य द्वारा संचालित गौशाला में अनगिनत गायों की मौत। डरा देने वाला मंजर। गायों की लाश ही लाश दूर-दूर तक।'

दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को तत्काल जांच के आदेश देना चाहिए। 

बेजेपी ने दिग्विजय सिंह पर ही खड़े किए सवाल

दिग्विजय सिंह के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा - 'दिग्विजय सिंह को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बारे में बोलना चाहिए, जिन्होंने केरल में सड़क पर गोमांस खाया। भाजपा गायों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है, जबकि कांग्रेस के दिग्गज इस मुद्दे पर केवल राजनीति करते हैं। चतुर्वेदी ने कहा कि जिला प्रशासन ने गौशाला संचालक के खिलाफ पहले ही कार्रवाई शुरू कर दी है और कानून के अनुसार आगे के कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।

टॅग्स :Madhya Pradeshcowभारतकांग्रेसदिग्विजय सिंहभोपालशिवराज सिंह चौहानShivraj Singh Chouhan
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें