CBSE Class 10- 12th Term 1 Result 2022: आज जारी हो सकते हैं सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 1 के परिणाम, जानें कहां और कैसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड

By आजाद खान | Published: January 15, 2022 09:25 AM2022-01-15T09:25:27+5:302022-01-15T09:30:02+5:30

CBSE के अनुसार, कोरोना और कई कार्यालयों में 50% क्षमता से काम चलने के कारण रिजल्ट जारी होने में देरी हुई है।

news cbse can announce Class 10th 12th Term 1 Result 2022 today know how we check scorecard cbse.nic.in | CBSE Class 10- 12th Term 1 Result 2022: आज जारी हो सकते हैं सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 1 के परिणाम, जानें कहां और कैसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड

CBSE Class 10- 12th Term 1 Result 2022: आज जारी हो सकते हैं सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 1 के परिणाम, जानें कहां और कैसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड

HighlightsCBSE Class 10th, 12th Term 1 Exam Result 2021-2022 का रिजल्ट आज जारी हो सकता है। इसे चेक करने के लिए छात्रों को CBSE के आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना होगा।जानकारी के मुताबिक, आज देर में यह रिजल्ट जारी होने की संभावना है।

CBSE Class 10th, 12th Term 1 Exam Result 2021-2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं व 12वीं के क्लास का रिजल्ट आज यानी  15 जनवरी, 2022 को जारी होगा। बता दें कि यह रिजल्ट सत्र 2021-22 के लिए टर्म 1 के परीक्षा के लिए जारी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, यह रिजल्ट आज आने में थोड़ी देरी हो सकती है। कोरोना के चलते 50% क्षमता से काम हो रहा था और कई कार्यालयों में COVID होने के कारण इसके रिजल्ट के आने में देरी हुई है। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र cbseresults.nic.in पर जाकर इसे देख सकते हैं। 

कोरोना से देर हुआ जारी होने में रिजल्ट

बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने पहले कहा था कि वे जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करने की कोशिश करेंगे। लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट और बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी सूचना दिए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक, रिजल्ट आने में जो भी देरी हो रही वह केवल कोरोना और कई कार्यालयों में 50% क्षमता से काम चलने के कारण हो रही है।

कहां और कैसे चेक करें CBSE Class 10, 12 Board Exam 2022 Term 1 Result का स्कोरकार्ड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं व 12वीं के क्लास का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्‍टेप्‍स को फॉलो करें। इसे फॉलो कर आप आसानी से अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। 

CBSE Class 10, 12 Board Exam 2022 Term 1 Result का स्कोरकार्ड चेक करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं। 
इसके बाद होमपेज पर दिए गए "सीबीएसई 10वीं टर्म 1 रिजल्ट 2022 या सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022" वाले लिंक पर क्लिक करें। 
फिर आपसे आपका रोल नंबर और जन्मतिथि (डेट ऑफ बर्थ) मांगा जाएगा, डेट ऑफ बर्थ डालकर उसे सबमिट कर दें। 
इसके बाद आपको स्‍क्रीन पर तुरंत क्लास 10 और 12 के परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे। 
यहां पर आप अपना सीबीएसई कक्षा 10 का स्कोरकार्ड और सीबीएसई कक्षा 12 का स्कोरकार्ड को देख सकते हैं।
आगे के इस्तेमाल के लिए इस स्कोरकार्ड को आप पीडिएफ में भी डाउनलोड करके रख सकते हैं।

Web Title: news cbse can announce Class 10th 12th Term 1 Result 2022 today know how we check scorecard cbse.nic.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे