आंध्र प्रदेश ट्रक हादसे में 4 की मौके पर ही मौत, लॉरी के कंटेनर में कई लोग अब भी फंसे हुए, बचाव कार्य जारी
By आजाद खान | Updated: January 14, 2022 12:05 IST2022-01-14T12:02:12+5:302022-01-14T12:05:19+5:30
बताया जा रहा है कि इस ट्रक पर 14 लोग सवार थे जिसमें से कई लोग अभी भी ट्रक के कंटेनर में फंसे हुए हैं।

आंध्र प्रदेश ट्रक हादसे में 4 की मौके पर ही मौत, लॉरी के कंटेनर में कई लोग अब भी फंसे हुए, बचाव कार्य जारी
तडेपल्लिगुडेम: आंध्र प्रदेश के तडेपल्लिगुडेम में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां पर एक ट्रक के पलट जाने से मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा तीन लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है इस ट्रक पर मछली लोड किया हुआ था जिसका नियंत्रण खो जाने से यह हादसा हुआ है। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि यह हादसा इतना बड़ा था कि सड़क पर ट्रक के पलटते ही उस पर लोड सारी मछलियां नीचे गिर गई थी। हालांकि मौके पर पुलिस ने पहुंच कर लाशों को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
कैसे हुआ यह हादसा
तडेपल्लिगुडेम इलाके के सर्किल इंस्पेक्ट रवि कुमार वीरा ने बताया कि मछली से भरी ट्रक का हादसा उस समय हो गया जब उसकी बैलेंस बिगड़ गया था। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्य लोग घायल हैं। हालांकि मरने वाले लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अब इस हादसे के पीछे का कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Andhra Pradesh: Four people died and three others were seriously injured after a truck carrying fish lost control and overturned in Tadepalligudem area of West Godavari district early morning today, as per Circle Inspector Ravi Kumar Veera pic.twitter.com/SjLOdsuMvH
— ANI (@ANI) January 14, 2022
कई लोग ट्रक में अभी भी हैं फंसे
जानकारी के मुताबिक, यह ट्रक दुव्वाडा से नारायणपुरम मछली ले जा रहा था तभी यह घटना घटी है। अधिकारियों का यह भी कहना है कि इस हादसे में कई लोग अभी भी ट्रक के कंटेनर में फंसे हुए हैं। पुलिस और बचाव अधिकारी ट्रक के कंटेनर में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि हादसा के वक्त कुल 14 लोग ट्रक पर सवार थे।