New Year 2024: दिल्ली में नए साल के जश्न मनाने वाले जाने लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी, भूलकर भी न करें इन रास्तों रुख

By अंजली चौहान | Published: December 29, 2023 11:30 AM2023-12-29T11:30:28+5:302023-12-29T11:31:18+5:30

दिल्ली पुलिस ने 31 दिसंबर की रात 8 बजे से नए साल के जश्न के खत्म होने तक वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

New Year 2024 Those celebrating New Year in Delhi should take this traffic advisory do not take these roads even by mistake | New Year 2024: दिल्ली में नए साल के जश्न मनाने वाले जाने लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी, भूलकर भी न करें इन रास्तों रुख

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अब बस कुछ दिनों में नया साल आने वाला है। नए साल के स्वागत के लिए कई लोग जश्न मनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं कोई सुंदर सी जगह घूमने निकला हुआ है तो कोई अपने शहर में रहकर ही जश्न मनाने के लिए तैयार है। हालांकि, जश्न के माहौल में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन तमाम तरह की तैयारी कर रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में जश्न की तैयारियों के बीच ट्रैफिक पुलिस ने खास एडवाइजरी जारी की है। जिसमें नए साल की पूर्वसंध्या से बचने के लिए बदलाव, बंद और मार्गों के बारे में बताया गया।

यातायात की भीड़ को देखते हुए नए साल से पहले सड़क एडवाइजरी जारी की गई है क्योंकि इस दिन का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं।

इन इलाकों में होगा नए साल का जश्न 

दिल्ली में जिन स्थानों में नए साल का समारोह होगा उनमें न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में सूर्या होटल, इरोज होटल, क्राउन प्लाजा होटल, नेहरू प्लेस साउथ एक्सेंशन मार्केट, सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल साकेत, कुतुब मीनार, प्रोमिनेड मॉल, रेडिसन ब्लू होटल, महिपाल पुर जनक पुरी जिला केंद्र और कनॉट प्लेस सहित कई अन्य शामिल हैं। 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस 31 दिसंबर को रात 8 बजे से लेकर नए साल के जश्न के समापन तक दिल्ली के आसपास सभी निजी और सार्वजनिक परिवहन वाहनों के लिए निम्नलिखित प्रतिबंध लगाएगी। 

दिल्ली में नए साल के दिन इन रास्तों पर जाने से बचें

1- किसी भी वाहन को आर/ए मंडी हाउस, आर/ए बंगाली मार्केट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी तल, मिंटो रोड दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, मुंजे चौक के पास चेम्सफोर्ड रोड, आर.के. पुरम से आगे कनॉट प्लेस की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, आर/ए गोले मार्केट, आर/ए जी.पी.ओ, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जल सिंह रोड-बंगला साहिब लेन और आर/ए विंडसर प्लेस।

2- कनॉट प्लेस के आसपास, निर्दिष्ट क्षेत्रों में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीमित पार्किंग स्थान उपलब्ध होगा।

3- कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्कल में केवल वैध पास धारकों को ही अनुमति दी जाएगी

4- इंडिया गेट के आसपास भी यातायात प्रतिबंध रहेगा।  पश्चिमी दिल्ली में, यात्रियों को नजफगढ़ रोड, (द्वारका मोड़ से जखीरा फ्लाईओवर) और बाहरी रिंग रोड (जनक पुरी से पीरागढ़ चौक तक) से बचना चाहिए।

5- जो यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें राम मनोहर लोहिया पार्क स्ट्रीट से मंदिर मार्ग या रानी झाँसी रोड या आर/ए झंडेवियन या देशबंधु गुप्ता रोड के माध्यम से पहुँचना होगा। यात्री आर/ए जीपीओ या आर/ए विंडसर प्लेस मार्ग भी ले सकते हैं। कनॉट प्लेस से चेम्सफोर्ड रोड के रास्ते प्रवेश वर्जित रहेगा। अजमेरी गेट से यात्री दूसरे प्रवेश द्वार से पहाड़ गंज होते हुए पहुंच सकते हैं।

6- हालांकि, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाला मार्ग खुला रहेगा और सुचारू रूप से कार्य करेगा। 

7- दक्षिण दिल्ली में, यात्रियों को इन मार्गों को लेने से बचना चाहिए- प्रेस एन्क्लेव रोड साकेत से रिंग रोड, फिरोज गांधी मार्ग और वीर सावरकर मार्ग से सेंट्रल मार्केट लाजपत नगर, भीष्म पितामह मार्ग से नई दिल्ली तक एंड्रयूज गंज और लोधी रोड से रिंग रोड एम्स तक।

Web Title: New Year 2024 Those celebrating New Year in Delhi should take this traffic advisory do not take these roads even by mistake

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे