New Year 2024: मुंबई में कड़ी सुरक्षा के बीच मनेगा नए साल का जश्न, तैनात रहेंगे 15 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 29, 2023 08:13 PM2023-12-29T20:13:14+5:302023-12-29T20:16:02+5:30

मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, दादर, बांद्रा, बैंडस्टैंड, जुहू, मध व मार्वे के समुद्री तटों और उन जगहों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, जहां 31 दिसंबर को बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। 

New Year 2024: New Year will be celebrated amid tight security in Mumbai, more than 15 thousand policemen will be deployed | New Year 2024: मुंबई में कड़ी सुरक्षा के बीच मनेगा नए साल का जश्न, तैनात रहेंगे 15 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी

New Year 2024: मुंबई में कड़ी सुरक्षा के बीच मनेगा नए साल का जश्न, तैनात रहेंगे 15 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी

Highlightsनववर्ष की पूर्व संध्या पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर हैनए साल की पूर्व संध्या पर मुंबई में एसआरपीएफ और क्यूआरटी के कर्मियों सहित 15 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगेगेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, दादर, बांद्रा, बैंडस्टैंड, जुहू एवं अन्य जगहों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा

मुं‍बई:मुंबई में नववर्ष की पूर्व संध्या पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) और त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) के कर्मियों सहित 15 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, दादर, बांद्रा, बैंडस्टैंड, जुहू, मध व मार्वे के समुद्री तटों और उन जगहों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, जहां 31 दिसंबर को बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। 

उन्होंने बताया कि सुरक्षा इंतजाम के हिस्से के रूप में 22 पुलिस उपायुक्तों, 45 सहायक आयुक्तों, 2051 अधिकारियों और 11, 500 सिपाहियों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस के अलावा एसआरपीएफ, क्यूआरटी, दंगा नियंत्रण पुलिस (आरसीपी) और होमगार्ड कर्मियों को भी सेवा में लगाया गया है। 

उन्होंने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर है और मुख्य सड़कों व महत्वपूर्ण स्थानों पर जांच चौकियां स्थापित की जाएंगी। अधिकारी ने बताया कि छेड़छाड़ करने वालों, हंगामा करने वालों और अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर की रात को शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जो अगली सुबह तक जारी रहेगा। अधिकारी ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। 

खबर पीटीआई भाषा

Web Title: New Year 2024: New Year will be celebrated amid tight security in Mumbai, more than 15 thousand policemen will be deployed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे