New Government Formation: "मोदीजी का आदेश आया, मैं उसी का पालन कर रहा हूं", केरल से जीते भाजपा के इकलौते सांसद सुरेश गोपी की मोदी कैबिनेट में जगह पक्की
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 9, 2024 12:04 IST2024-06-09T11:59:44+5:302024-06-09T12:04:18+5:30
नरेंद्र मोदी की ओर से फोन आने के बाद केरल के त्रिशूर सीट से भाजपा का झंडा लहराने वाले एकमात्र सांसद सुरेश गोपी नई सरकार के कैबिनेट में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।

फाइल फोटो
नई दिल्ली: केरल में लेफ्ट के मजबूत सियायी किले में सेंध लगाने वाले सुरेश गोपी को नरेंद्र मोदी ने जबरदस्त तोहफा दिया है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से फोन आने के बाद केरल के त्रिशूर सीट से भाजपा का झंडा लहराने वाले एकमात्र सांसद सुरेश गोपी नई सरकार के कैबिनेट में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।
समाचार वेबसाइट द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार नरेंद्र मोदी और उनके बाद अमित शाह ने फिल्म स्टार को फोन किया, जिनके बारे में कहा जा रहा था वे शुरू में मंत्री पद संभालने के लिए अनिच्छुक थे क्योंकि उनके पास कई सारी फिल्में लंबित हैं।
सुरेश गोपी ने दिल्ली रवाना होने से पहले मीडियाकर्मियों से कहा, "प्रधानमंत्री ने फैसला किया है, मैं उनकी बात मान रहा हूं। मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा।"
दक्षिण भारत के एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने बताया, "उनका मोदी की नई सरकार में शामिल होना ध्यान देने योग्य है क्योंकि नरेंद्र मोदी केरल के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उन्हें प्रतिनिधित्व दे रहे हैं।"
नई मोदी सरकार में दक्षिण भारत से अन्य कई मंत्रियों के कैबिनेट में शामिल किये जाने की संभावना है। बताया जा रहा है कि शशि थरूर से हार का सामना करने वाले राजीव चंद्रशेखर को भी नई सरकार में जगह मिल सकती है। इसके अलावा अटकलें यह भी हैं कि तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई भी नई सरकार का हिस्सा हो सकते हैं।
जानकारी के अनुसार टीडीपी को एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री का पद मिलना पक्का बताया जा रहा है। टीडीपी के श्रीकाकुलम के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री किंजरापु येरन नायडू के बेटे, राम मोहन नायडू का भी मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं चित्तूर के सांसद दग्गुमल्ला प्रसाद राव टीडीपी की ओर से संभावित दूसरे मंत्री हो सकते हैं।