नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुनर्विकास: बैजल ने डीडीए, अन्य विभागों से मंजूरी देने के लिए कहा

By भाषा | Updated: September 3, 2021 19:35 IST2021-09-03T19:35:58+5:302021-09-03T19:35:58+5:30

New Delhi railway station redevelopment: Baijal asks DDA, other departments to give nod | नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुनर्विकास: बैजल ने डीडीए, अन्य विभागों से मंजूरी देने के लिए कहा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुनर्विकास: बैजल ने डीडीए, अन्य विभागों से मंजूरी देने के लिए कहा

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को डीडीए, पुलिस और अन्य संबंधित विभागों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के समय पर कार्यान्वयन के लिए जल्द मंजूरी प्रदान करने के लिए कहा है। उन्होंने इस परियोजना पर 'शीर्ष समिति' की बैठक के दौरान यह बात कही। उपराज्यपाल (एलजी) ने ट्वीट किया, "टीओडी नीति के तहत 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास' की देखरेख और सुविधा प्रदान करने के लिए शीर्ष समिति की 5वीं बैठक की अध्यक्षता की।" उन्होंने कहा कि डीडीए, दिल्ली पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को सलाह दी गई है कि वे परियोजना के समय पर कार्यान्वयन के लिए सक्रिय रूप से अनुमोदन और मंजूरी प्रदान करें। बैठक में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत, दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव, डीडीए के उपाध्यक्ष अनुराग जैन, रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के वीसी और अन्य हितधारक संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। उपराज्यपाल ने ट्वीट किया, "विभिन्न विभागों द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र देने और इन्फ्लुएंस जोन प्लान (आईजेडपी) तैयार करने सहित परियोजना की स्थिति की समीक्षा की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New Delhi railway station redevelopment: Baijal asks DDA, other departments to give nod

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे