केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी में कोविड-19 के नए मामले, कुछ और मरीजों की मौत

By भाषा | Published: November 14, 2021 08:45 PM2021-11-14T20:45:00+5:302021-11-14T20:45:00+5:30

New cases of Kovid-19 in Kerala, Karnataka, Andhra Pradesh, Puducherry, some more patients die | केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी में कोविड-19 के नए मामले, कुछ और मरीजों की मौत

केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी में कोविड-19 के नए मामले, कुछ और मरीजों की मौत

तिरुवनंतपुरम/बेंगलुरु/अमरावती/पुडुचेरी, 14 नवंबर केरल में कोविड-19 के 5,848, कर्नाटक में 236, आंध्र प्रदेश में 208 और पुडुचेरी में 43 नए मामले सामने आए हैं। संबंधित राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन से यह जानकारी मिली।

केरल में रविवार को कोविड-19 के 5,848 नए मामले सामने आए और 65 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 50,61,072 और 35,750 हो गई। यहां अब तक 49,57,509 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 67,185 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में एर्नाकुलम से सबसे ज्यादा 919 मामले आए। वहीं, कोझिकोड में 715 और तिरुवनंतपुरम में 724 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 236 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 29,91,850 और 38,145 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 264 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 29,45,679 हो गई। कुल 7,997 मरीजों का उपचार जारी है। राज्य में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 6.81 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

वहीं, आंध्र प्रदेश में रविवार को संक्रमण के 208 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,69,978 हो गई। ताजा बुलेटिन के अनुसार रविवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 247 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और तीन मरीजों की मौत हो गई। यहां 3,086 मरीज उपचाराधीन हैं और 20,52,477 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 14,415 मरीजों की मौत हुई है।

केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में रविवार को कोविड-19 के 43 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 1,28,444 और 1,865 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि 19 और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,26,282 हो गई। यहां 297 मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New cases of Kovid-19 in Kerala, Karnataka, Andhra Pradesh, Puducherry, some more patients die

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे