गोवा में नया अकादमिक सत्र 21 जून से शुरू होगा

By भाषा | Published: June 7, 2021 06:18 PM2021-06-07T18:18:35+5:302021-06-07T18:18:35+5:30

New academic session in Goa will start from June 21 | गोवा में नया अकादमिक सत्र 21 जून से शुरू होगा

गोवा में नया अकादमिक सत्र 21 जून से शुरू होगा

पणजी, सात जून गोवा में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 की शुरुआत 21 जून को होगी और शिक्षण के माध्यम पर फैसला अगले सप्ताह किया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गोवा के शिक्षा निदेशक डी भगत ने पीटीआई-भाषा को बताया, "छात्रों को स्कूल जाने के लिए कहने या ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन को लेकर फैसला सत्र शुरू होने से सात से आठ दिन पहले किया जाएगा।"

उन्होंने कहा कि स्कूलों के गैर-शिक्षण कर्मचारियों को पहले ही स्कूलों में उपस्थित होने के लिए कहा जा चुका है क्योंकि तटीय राज्य में कोविड​​-19 मामलों की संख्या में कमी आई है।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रविवार तक गोवा में कोरोना वायरस के 1,59,393 मामले आए थे, जबकि मरने वालों की संख्या 2,760 थी।

गोवा सरकार ने पिछले सप्ताह कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से लगाए गए 'कर्फ्यू' को 14 जून तक के लिए बढ़ा दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New academic session in Goa will start from June 21

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे