सीमा पर कोविड जांच के बाद ही भारत में प्रवेश कर सकेंगे नेपाली

By भाषा | Updated: July 30, 2021 15:36 IST2021-07-30T15:36:40+5:302021-07-30T15:36:40+5:30

Nepalese will be able to enter India only after Kovid check on the border | सीमा पर कोविड जांच के बाद ही भारत में प्रवेश कर सकेंगे नेपाली

सीमा पर कोविड जांच के बाद ही भारत में प्रवेश कर सकेंगे नेपाली

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड), 30 जुलाई जिले के तीन मुख्य सीमा पुलों के जरिए भारत में प्रवेश करने वाले नेपाली नागरिकों की सीमा चौकियों पर ही कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीजन जांच की जाएगी और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हें आगे जाने की अनुमति होगी।

पिथौरागढ़ के मुख्य चिकित्साधिकारी एच. सी. पंत ने कहा कि जांच में पाया गया कि नेपाली नागरिक अपने साथ जो कोविड नेगेटिव रिपोर्ट ला रहे हैं, उनमें से कुछ फर्जी हैं, इसलिए सीमा पर उनकी रैपिड एंटीजन जांच का फैसला लिया गया।

पिछले महीने झूलाघाट, धारचूला और जौलजीबी के सीमा पुलों के जरिए उन नेपाली नागरिकों को भारत आने की अनुमति दी गयी थी जिनके पास नेपाल में चिकित्साधिकारियों द्वारा जारी की गयी कोविड नेगेटिव जांच रिपोर्ट थी।

पंत ने बताया, लेकिन सीमा पर कुछ नेपाली नागरिकों द्वारा दिखाई गई कोविड नेगेटिव जांच रिपोर्ट के फर्जी पाए जाने के बाद उन्हें भारतीय सीमा में प्रवेश की अनुमति देने से पहले उनकी रैपिड एंटीजन जांच का फैसला लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepalese will be able to enter India only after Kovid check on the border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे