तालाबंदी की आशंका में नेपाली मजदूरों ने अपने घरों को लौटना शुरू किया

By भाषा | Updated: April 22, 2021 16:28 IST2021-04-22T16:28:49+5:302021-04-22T16:28:49+5:30

Nepalese laborers start returning to their homes in anticipation of lockout | तालाबंदी की आशंका में नेपाली मजदूरों ने अपने घरों को लौटना शुरू किया

तालाबंदी की आशंका में नेपाली मजदूरों ने अपने घरों को लौटना शुरू किया

पिथौरागढ़, 22 अप्रैल लगातार बढ़ रहे कोविड मामलों के मद्देनजर तालाबंदी तथा काली नदी पर बने सीमा पुलों से आवाजाही रोके जाने की आशंका के चलते हजारों नेपाली प्रवासी मजदूरों ने अपने घरों की ओर लौटना शुरू कर दिया है ।

झूलाघाट पुल के जरिए बृहस्पतिवार को परिवार सहित नेपाल में अपने गांव के लिये रवाना हुए दम्मेर बहादुर ने कहा, “अगर सीमा पुल फिर से सील हो गए तो हमारे सामने खाने की गंभीर समस्या आ जाएगी, इसलिए हमने नेपाल में अपने घरों को लौटने का निर्णय लिया है।”

पिछले साल 22 मार्च को तालाबंदी के बाद सीमा पुलों के बंद हो जाने के कारण पिथौरागढ़ जिले में हजारों नेपाली प्रवासी मजदूर फंस गए थे ।

नेपाल में अपने घर जा रहे एक और प्रवासी मजदूर नैन सिंह ने कहा, “हम इस साल फिर उसी स्थिति का सामना नहीं करना चाहते जब हमें कई सप्ताह तक नौकरी के अभाव में बिना खाने और ठिकाने के रहना पड़ा था।”

देश और प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह नेपाल से लगे पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों में भी कोरोना मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि होती जा रही है। उत्तराखंड में बुधवार को अब तक एक दिन में सर्वाधिक 4807 मरीजों में महामारी की पुष्टि हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepalese laborers start returning to their homes in anticipation of lockout

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे