अन्नाद्रमुकों के साथ सीटों की साझेदारी संबंधी वार्ता लंबी नहीं खिंच रही है: एल मुरुगन

By भाषा | Published: March 1, 2021 06:02 PM2021-03-01T18:02:30+5:302021-03-01T18:02:30+5:30

Negotiations for seat sharing with AIADMKs are not prolonged: L Murugan | अन्नाद्रमुकों के साथ सीटों की साझेदारी संबंधी वार्ता लंबी नहीं खिंच रही है: एल मुरुगन

अन्नाद्रमुकों के साथ सीटों की साझेदारी संबंधी वार्ता लंबी नहीं खिंच रही है: एल मुरुगन

चेन्नई, एक मार्च भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई ने सोमवार को कहा कि छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अन्नाद्रमुक के साथ सीटों की साझेदारी की वार्ता खिंच नहीं रही है और उनका लक्ष्य इस गठबंधन की जीत सुनिश्चित करना है ।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एल मुरुगन ने यह बताने से इनकार कर दिया कि उनकी पार्टी ने अन्नाद्रमुक से कितनी सीटें मांगी हैं । उन्होंने कहा कि एक या दो दिन में सीटों के आवंटन के मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

हालांकि उनका यह कहना था कि 234 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में भाजपा दहाई अंक के साथ लौटेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि अन्नाद्रमुक नीत राजग सत्ता में लौटे। उसके लिए भाजपा के तमिलनाडु के कार्यकर्ता कठिन परिश्रम कर रहे हैं। ’’

एक दिन पहले ही भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम जैसे अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेताओं के साथ सीटों के बंटवारे पर बातचीत की थी।

जब मुरुगन से पूछा गया कि रविवार देर रात बातचीत में सीटों का बंटवारा तय हो गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसा किसने कहा? कल बस बातचीत हुई।’’

उन्होंने इस बात से इनकार किया कि वार्ता खिंचती जा रही है।

जब संवाददाताओं ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से यह जानना चाहा कि भाजपा ने अन्नाद्रमुक से कितनी सीटें मांगी हैं तो उन्होंने बस इतना कहा, ‘‘ हमारे विधायक दहाई अंक में होंगे... मैं पिछले कुछ दिनों से यह कह रहा हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Negotiations for seat sharing with AIADMKs are not prolonged: L Murugan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे