अनंतनाग में पर्यटकों के लिए कोविड जांच की निगेटिव रिपोर्ट, टीकाकरण प्रमाण पत्र जरूरी

By भाषा | Updated: July 11, 2021 22:55 IST2021-07-11T22:55:37+5:302021-07-11T22:55:37+5:30

Negative report of Kovid test for tourists in Anantnag, vaccination certificate required | अनंतनाग में पर्यटकों के लिए कोविड जांच की निगेटिव रिपोर्ट, टीकाकरण प्रमाण पत्र जरूरी

अनंतनाग में पर्यटकों के लिए कोविड जांच की निगेटिव रिपोर्ट, टीकाकरण प्रमाण पत्र जरूरी

श्रीनगर 11 जुलाई जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पर्यटन स्थलों पर आने वालों के लिए अब कोविड-19 जांच की निगेटिव रिपोर्ट और टीकाकरण प्रमाण अनिवार्य कर दिया गया है। अनंतनाग जिला प्रशासन ने जिले में कोरोना वायरस को फिर से फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है। इसी जिले में मशहूर पहलगाम रिजॉर्ट है।

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के प्रशासन ने कहा कि सार्वजनिक पार्कों और पर्यटन स्थलों पर लोगों को टीकाकरण प्रमाण पत्र और कोविड-19 जांच की निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। जिले में कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थल और सार्वजनिक पार्क हैं।

अनंतनाग के अपर जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार, पर्यटन स्थलों और सार्वजनिक पार्कों में कोविड-19 से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन सुनिश्चित कराने के लिए नागरिकों और पुलिस प्रशासन की संयुक्त प्रवर्तन टीमों का गठन किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Negative report of Kovid test for tourists in Anantnag, vaccination certificate required

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे