ऑनलाइन बैंकिंग करने वालों के लिए जरूरी खबर, NEFT की सुविधा इतने घंटे रहेगी बंद, जानें डिटेल

By विनीत कुमार | Published: May 22, 2021 08:45 PM2021-05-22T20:45:50+5:302021-05-22T20:55:25+5:30

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बताया है कि NEFT की सुविधा 23 मई को 14 घंटे के लिए बंद रहेगी। आरबीआई ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर सूचना दी है।

NEFT service will not be available for 14 hours on 23 May 2021 says RBI | ऑनलाइन बैंकिंग करने वालों के लिए जरूरी खबर, NEFT की सुविधा इतने घंटे रहेगी बंद, जानें डिटेल

NEFT सुविधा 23 मई को 14 घंटे के लिए रहेगी बंद (फाइल फोटो)

HighlightsNEFT की सुविधा बैंक ग्राहकों को 23 मई को 14 घंटे के लिए नहीं मिलेगीआरबीआई के अनुसार 22 मई की रात 12.01 बजे से 23 मई को दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी NEFT सेवाइस बीच ग्राहक RTGS समेत दूसरी सुवधाओं का इस्तेमाल पैसों के ट्रांजैक्शन के लिए कर सकते हैं

ऑनलाइन बैकिंग सुविधा का लाभ उठाने वाले ग्राहकों के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अहम जानकारी साझा की है। आरबीआई ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि 14 घंटों के लिए नेशनल इलेक्ट्रोनिक्स फंड ट्रांसफर (NEFT) की सुविधा बंद रहेगी।

आरबीआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार NEFT को लेकर कुछ तकनीकी सुधार का काम किया जाना है और इसलिए 22 मई की रात 12 बजकर 1 मिनट से ये सुविधा ग्राहकों को रविवार दोपहर दो बजे तक नहीं मिल सकेगी। आरबीआई ने कहा है कि इस संबंध में तमाम बैंक अपने ग्राहकों को सूचना दे सकते हैं।

बैंक ग्राहकों को मिलती रहेगी RTGS सुविधा

इस बीच रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट (RTGS) की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी और बैंक ग्राहक इसके जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। इससे पहले पिछले महीने 18 अप्रैल को RTGS में भी कुछ तकनीकी सुधार किये गए थे।

बता दें कि 2019 में आरबीआई ने RTGS और NEFT को निशुल्क कर दिया था। डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए यह कदम आरबीआई की ओर से  उठाया गया था। ये दोनों सुविधाएं सभी बैंकों में 24 घंटे उपलब्ध है। 

NEFT और RTGS सुविधाओं को आरबीआई द्वारा अप्रैल 2021 में गैर-बैंक भुगतान प्रणाली ऑपरेटरों के लिए लागू कर दी गई थीं। ऐसे में अब इन दोनों मोड का उपयोग प्रीपेड भुगतान (पीपीआई) जारीकर्ता, कार्ड नेटवर्क, व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर्स आदि द्वारा किया जा सकता है।

गौरतलब है कि NEFT का इस्तेमाल दो लाख रुपए तक के लेन-देन में किया जाता है। उससे ज्यादा का लेन-देन RTGS के जरिए ही किया जा सकता है। 2 लाख से कम का ट्रांसफर RTGS से नहीं होता है।

Web Title: NEFT service will not be available for 14 hours on 23 May 2021 says RBI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे