NEET-UG paper leak case: सीबीआई ने झारखंड में पत्रकार को पकड़ा, गुजरात में ली तलाशी

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 29, 2024 12:24 IST2024-06-29T12:23:02+5:302024-06-29T12:24:41+5:30

सीबीआई ने नीट-यूजी प्रश्नपत्र लीक मामले में गुजरात में सात स्थानों पर तलाशी ली।

NEET-UG paper leak case CBI nabs journalist in Jharkhand, carries out searches in Gujarat | NEET-UG paper leak case: सीबीआई ने झारखंड में पत्रकार को पकड़ा, गुजरात में ली तलाशी

NEET-UG paper leak case: सीबीआई ने झारखंड में पत्रकार को पकड़ा, गुजरात में ली तलाशी

Highlightsगुजरात में सीबीआई की टीमें गोधरा, खेड़ा, अहमदाबाद और आनंद में सात जगहों पर कुछ संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही हैंयह गोधरा पुलिस द्वारा पहले जांच की गई एफआईआर से संबंधित है। सीबीआई ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) पेपर लीक मामले में छह प्राथमिकी दर्ज की हैं।

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) पेपर लीक मामले में शनिवार को झारखंड के हजारीबाग से एक पत्रकार को गिरफ्तार किया। जमालुद्दीन नाम का पत्रकार एक हिंदी अखबार के लिए काम करता है और उसे ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था।

गुजरात में सीबीआई की टीमें गोधरा, खेड़ा, अहमदाबाद और आनंद में सात जगहों पर कुछ संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। यह गोधरा पुलिस द्वारा पहले जांच की गई एफआईआर से संबंधित है। 

सीबीआई ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) पेपर लीक मामले में छह प्राथमिकी दर्ज की हैं। एनटीए ने देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन किया था। इस साल पांच मई को कुल 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 23 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 

Web Title: NEET-UG paper leak case CBI nabs journalist in Jharkhand, carries out searches in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे