NEET UG Results 2024: छात्र जीते, ग्रेस मार्क्स की होगी समीक्षा, चार सदस्यीय पैनल का गठन, एनटीए ने परिणामों को लेकर क्या कहा

By धीरज मिश्रा | Updated: June 8, 2024 16:13 IST2024-06-08T16:11:14+5:302024-06-08T16:13:25+5:30

NEET UG Results 2024: 4 जून को देश में मंगलवार के दिन दो परिणाम एक साथ आए। एक तरफ जहां राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव के परिणाम का इंतजार कर रहे थे।

Neet results updates live scam ree exam National Testing Agency | NEET UG Results 2024: छात्र जीते, ग्रेस मार्क्स की होगी समीक्षा, चार सदस्यीय पैनल का गठन, एनटीए ने परिणामों को लेकर क्या कहा

फाइल फोटो

Highlightsनीट एग्जाम का परिणाम, छात्रों के विरोध के बाद जांच समिति का गठन सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि 24 लाख छात्रों में से केवल 1600 छात्रों के लिए समस्या हुई1,500 से अधिक उम्मीदवारों को दिए गए ग्रेस मार्क्स की समीक्षा के लिए चार सदस्यीय पैनल का गठन किया है

NEET UG Results 2024: 4 जून को देश में मंगलवार के दिन दो परिणाम एक साथ आए। एक तरफ जहां राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव के परिणाम का इंतजार कर रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ मेडिकल के क्षेत्र में अपने करियर बनाने को लेकर लाखों छात्र नीट एग्जाम के परिणाम का इंतजार कर रहे थे। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की अधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम जारी किए गए।

लेकिन, इस परिणाम को लेकर कई छात्रों ने आवाज उठाई कि परिणाम में धांधली हुई है। छात्रों का कहना था कि कई छात्रों को ज्यादा ग्रेस अंक दिए गए। छात्रों की आवाज पर राजनीतिक दलों ने अपनी रोटी सेंकनी शुरू कर दी।

मामला सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंडिग में चलने लगा, लगातार छात्र पूछने लगे कि क्या नीट एग्जाम कैंसल होगा, क्या नीट एग्जाम के परिणाम में सुधार होगा। क्या दोबारा से परीक्षाएं होंगी। तमाम अन्य सवालों के बीच नीट जैसी परीक्षा का आयोजन कराने वाली संस्था एनटीए पर भी भारी दबाव बढ़ा।

इन सबके बीच एनटीए ने शनिवार को प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में नीट एग्जाम के परिणाम से संबंधित कई सवालों के जवाब दिए गए। चलिए जानते हैं सवाल के जवाब 

सवाल: छात्रों का आरोप है कि कई छात्रों को अधिक ग्रेस नंबर दिए गए

जवाब: एनटीए ने कहा कि पैनल नीट उम्मीदवारों को दिए जाने वाले ग्रेस मार्क्स के मुद्दे पर विचार करेगा, यदि आवश्यक हुआ तो परिणाम संशोधित किए जाएंगे। 24 लाख छात्रों ने परीक्षा दी। 1563 को ग्रेस मार्क्स मिले हैं। 4750 सेंटर पर नीट यूजी एग्जाम हुआ था। इनमें से सिर्फ 6 सेंटर पर दिक्कत आई है

सवाल: एनटीए ग्रेस अंकों की जांच के लिए क्या करेगा

जवाब: एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय ने नीट-यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 1,500 से अधिक उम्मीदवारों को दिए गए ग्रेस मार्क्स की समीक्षा के लिए चार सदस्यीय पैनल का गठन किया है। समिति एक सप्ताह में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी और उसके अनुसार निर्णय लिया जाएगा।

सवाल: नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही है

जवाब: सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि 24 लाख छात्रों में से केवल 1600 छात्रों के लिए समस्या हुई, इसलिए परीक्षा की अखंडता से समझौता नहीं किया जा सकता है। साथ ही किसी भी अनियमितता से इनकार किया।

Web Title: Neet results updates live scam ree exam National Testing Agency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे