NEET Exam Row: तेजस्वी यादव खामोश क्यों हैं, प्रीतम से प्रीत क्यों, कभी मणि तो कभी प्रीतम?, नीट पेपर लीक मामले को लेकर जदयू का बड़ा हमला

By एस पी सिन्हा | Updated: June 20, 2024 15:14 IST2024-06-20T15:13:25+5:302024-06-20T15:14:22+5:30

NEET Exam Row: तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए नीरज ने कहा कि उन्हें जवाब देना चाहिए कि उनके आप्त सचिव का रिश्तेदार कैसे इस मामले में आरोपित है? तेजस्वी यादव खामोश क्यों हैं?

NEET Exam Row Why Tejashwi Yadav Pritam Kumar silent JDU neeraj kumar attack in paper leak case see video watch lalu yadav opposition leaders | NEET Exam Row: तेजस्वी यादव खामोश क्यों हैं, प्रीतम से प्रीत क्यों, कभी मणि तो कभी प्रीतम?, नीट पेपर लीक मामले को लेकर जदयू का बड़ा हमला

file photo

Highlightsट्विटर सोशल मीडिया खामोश क्यों है? संवेदनशील मामला है तेजस्वी यादव चुप क्यों हैं? राजनीतिक साजिश के तहत बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

NEET Exam Row: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवनीट पेपर लीक मामले में निशाने पर आ गए हैं। तेजस्वी के आप्त सचिव प्रीतम कुमार को लेकर जदयू ने बड़ा दावा किया है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि नीट पेपर लीक में गिरफ्त में आया सिकंदर यादवेंदु राजद नेता तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम कुमार का करीबी रिश्तेदार है। सिकन्दर ही वह शख्स है, जिसने अनुराग यादव नाम के अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया था, जिसे ईओयू अब गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि ईओयू ने खुद ही इस मामले की जांच की जिसमें सिकंदर यादवेन्दु के नीट पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड के रूप में खुलासा हुआ है। तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए नीरज ने कहा कि उन्हें जवाब देना चाहिए कि उनके आप्त सचिव का रिश्तेदार कैसे इस मामले में आरोपित है? तेजस्वी यादव खामोश क्यों हैं?

उनका ट्विटर सोशल मीडिया खामोश क्यों है? इतना संवेदनशील मामला है तेजस्वी यादव चुप क्यों हैं? पूरे मामले पर तेजस्वी बिहार की जनता को बताएं कि उनके आप्त सचिव के साथ नीट पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड का क्या सम्बन्ध है? उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक साजिश के तहत बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

नीट परीक्षा मामले के सॉल्वर गैंग के गिरफ्तार सिकंदर दानापुर में नगर आवास विभाग में पदस्थापित था। वह बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है। आरोपियों ने कबूल किया है कि 5 मई को परीक्षा थी और पेपर चार मई को ही लीक हो गया था। अभ्यर्थियों से 30 से 32 लाख रुपये लिए गए थे। गिरफ्तार आरोपियों में सिकंदर का रिश्तेदार अनुराग यादव भी है।

अनुराग को एनएचएआई के गेस्ट हाउस ठहराया गया था। नीरज ने कहा कि तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम का रिश्तेदार सिकंदर इस मामले में मूल मास्टर माइंड है। ऐसे में तेजस्वी यादव पूरे मामले में बताएं कि इसमें प्रीतम की क्या भूमिका रही? बता दें कि नीट पेपर लीक मामले को लेकर बिहार में 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें 5 नीट यूजी के अभ्यर्थी हैं।

अनुराग ने अपने लिखित कबूलनामे में बताया कि 4 मई 2024 को उसके फूफा सिकंदर प्रसाद यादवेन्दु ने उसे अमित आनंद और नीतीश कुमार के पास छोड़ दिया। जहां नीट परीक्षा के प्रश्न पत्र के साथ-साथ उसे आंसर शीट भी दिया गया। रात भर उसने उसे पढ़ा और जमकर रटा। उसका परीक्षा केन्द्र डीवाई पाटिल स्कूल में था। परीक्षा में भी वही सवाल पूछे गए थे जो उसे रात को रटवाए गए थे।

Web Title: NEET Exam Row Why Tejashwi Yadav Pritam Kumar silent JDU neeraj kumar attack in paper leak case see video watch lalu yadav opposition leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे