NEET Exam Row: सुप्रीम कोर्ट द्वारा एनटीए को फटकार लगाने के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

By रुस्तम राणा | Updated: June 18, 2024 14:42 IST2024-06-18T14:39:01+5:302024-06-18T14:42:45+5:30

राहुल गांधी ने हिंदी में एक्स पर लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीट परीक्षा घोटाले के कारण 24 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य को खतरे में डालने के मुद्दे पर अपनी खासियत के अनुसार चुप हैं।

NEET Exam Row Rahul Gandhi targets PM Modi after Supreme Court pulls up NTA | NEET Exam Row: सुप्रीम कोर्ट द्वारा एनटीए को फटकार लगाने के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

NEET Exam Row: सुप्रीम कोर्ट द्वारा एनटीए को फटकार लगाने के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Highlightsराहुल गांधी ने नीट-यूजी 2024 परीक्षा में कथित अनियमितताओं पर पीएम मोदी की “चुप्पी” बनाए रखने की आलोचना कीउन्होंने ने कहा, हमने अपने घोषणापत्र में पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून बनाकर युवाओं के भविष्य की सुरक्षा की गारंटी दीकांग्रेस नेता का यह हमला सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की खिंचाई करने के तुरंत बाद आया

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को नीट-यूजी 2024 परीक्षा में कथित अनियमितताओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “चुप्पी” बनाए रखने की आलोचना की। राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर ताजा हमला सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की खिंचाई करने के तुरंत बाद आया है, जिसमें कहा गया है कि अगर नीट-यूजी 2024 परीक्षा के आयोजन में किसी की ओर से “0.001 प्रतिशत लापरवाही” भी हुई है, तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए।

राहुल गांधी ने हिंदी में एक्स पर लिखा, "NEET परीक्षा में 24 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ पर भी नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह मौन धारण किए हुए हैं। बिहार, गुजरात और हरियाणा में हुई गिरफ्तारियों से साफ है कि परीक्षा में योजनाबद्ध तरीके से संगठित भ्रष्टाचार हुआ है और ये भाजपा शासित राज्य पेपर लीक का एपिसेंटर बन चुके हैं।"

कांग्रेस नेता ने कहा, "हमारे न्यायपत्र में पेपर लीक के विरुद्ध सख्त कानून बना कर युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने की हमने गारंटी दी थी। विपक्ष की ज़िम्मेदारी निभाते हुए हम देश भर के युवाओं की आवाज़ सड़क से संसद तक मज़बूती से उठा कर और सरकार पर दबाव डाल कर ऐसी कठोर नीतियों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।" 

एनटीए द्वारा आयोजित नीट-यूजी परीक्षा देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस और आयुष तथा अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश का मार्ग है। इस महीने की शुरुआत में, राहुल गांधी ने रविवार को नीट-यूजी मेडिकल प्रवेश विवाद को लेकर मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि परीक्षा में कथित “अनियमितताओं” ने प्रधानमंत्री मोदी के शपथ लेने से पहले ही 24 लाख से अधिक छात्रों को तबाह कर दिया है। राहुल गांधी ने देश के छात्रों को आश्वासन दिया कि वह संसद में उनकी आवाज बनेंगे और उनके भविष्य से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (स्नातक)-2024 से संबंधित मुकदमे को विरोधात्मक नहीं माना जाना चाहिए। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की अवकाश पीठ ने केंद्र और एनटीए की ओर से पेश वकीलों से कहा, "अगर किसी की ओर से 0.001 प्रतिशत भी लापरवाही हुई है, तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए।"

Web Title: NEET Exam Row Rahul Gandhi targets PM Modi after Supreme Court pulls up NTA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे