NEET Exam 2022: इस बार नीट की परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक उम्मीदरवारों ने किया पंजीकरण, पिछले वर्ष की तुलना में 2.5 लाख ज्यादा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 27, 2022 18:48 IST2022-05-27T18:46:31+5:302022-05-27T18:48:28+5:30

आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, नीट के लिये इस वर्ष पंजीकरण कराने वाले 18.72 लाख उम्मीदवारों में से 10.64 लाख से अधिक लड़कियां हैं, जबकि 8.07 लाख लड़के हैं।

NEET Exam 2022 Over 18 lakh candidates register for NEET-2022 | NEET Exam 2022: इस बार नीट की परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक उम्मीदरवारों ने किया पंजीकरण, पिछले वर्ष की तुलना में 2.5 लाख ज्यादा

NEET Exam 2022: इस बार नीट की परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक उम्मीदरवारों ने किया पंजीकरण, पिछले वर्ष की तुलना में 2.5 लाख ज्यादा

Highlightsनीट परीक्षा 2022 17 जुलाई को निर्धारित है जो 13 भाषाओं में होगीकुल उम्मीदवारों में से 10.64 लाख से अधिक लड़कियां, 8.07 लाख लड़के13 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा, सबसे ज्यादा उम्मीदवारों ने अंग्रेजी को चुना

नयी दिल्ली: मेडिकल कालेजों में दाखिले के लिये राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिये इस वर्ष पंजीकरण कराने वाले उम्मीदवारों की संख्या 18 लाख को पार कर गई है। यहां संख्या पिछले वर्ष की तुलना में करीब 2.5 लाख ज्यादा है। इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को चिकित्सा के क्षेत्र में  पढ़ाई करने के लिए विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलता है।

18.72 लाख उम्मीदवारों ने किया पंजीकरण

आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, नीट के लिये इस वर्ष पंजीकरण कराने वाले 18.72 लाख उम्मीदवारों में से 10.64 लाख से अधिक लड़कियां हैं, जबकि 8.07 लाख लड़के हैं। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा 17 जुलाई को निर्धारित है जो 13 भाषाओं में होगी । इस वर्ष पंजीकरण कराने वालों में 771 विदेशी, 910 अनिवासी भारतीय और 647 ओसीआई कार्ड धारक शामिल हैं। 

एग्जाम के लिए सबसे अधिक उम्मीदवारों ने अंग्रेजी को चुना

सबसे अधिक छात्रों ने अंग्रेजी को परीक्षा के माध्यम के रूप में चुना है। इसके बाद छात्रों ने हिन्दी और फिर तमिल को परीक्षा के माध्यम के रूप में चुना है। पिछले वर्ष नीट स्नातक परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित हुई थी और इसमें पंजीकरण कराने वाले 95 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे । पिछली परीक्षा में 16.14 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे । इसका आयोजन 3,858 केंद्रों पर हुआ था । इसमें करीब 8.70 लाख छात्र उत्तीर्ण हुए थे । 

क्या है नीट एग्जाम?

नीट-यूजी (NEET-UG) बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS), बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS), बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (BSMS), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस), बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) और बीएससी (एच) नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए अर्हक प्रवेश परीक्षा है।

Web Title: NEET Exam 2022 Over 18 lakh candidates register for NEET-2022

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे