NEET Counselling 2018: पहले राउंड के लिए NEET UG रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू, mcc.nic.in पर चेक करें शेड्यूल

By धीरज पाल | Published: June 13, 2018 03:09 PM2018-06-13T15:09:56+5:302018-06-13T15:09:56+5:30

NEET Counselling 2018: मेडिकल काउंसिलिंग कमिटी कमेटी (MCC) ने आज नीट यूजी काउंसिलिंग (NEET UG Counselling 2018) के लिए जा शिड्यूल जारी कर दिया है। यह शिड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर चेक किया जा सकता है। बता दें कि पहले नीट रजिस्ट्रेशन की पहले राउंड की प्रक्रिया आज से शुरू होगा।    

neet 2018 ug counselling registration process start check information at official website mcc.nic.in | NEET Counselling 2018: पहले राउंड के लिए NEET UG रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू, mcc.nic.in पर चेक करें शेड्यूल

NEET Counselling 2018

नई दिल्ली, 13 जून: मेडिकल काउंसिलिंग कमिटी कमेटी (MCC) ने आज नीट यूजी काउंसिलिंग (NEET UG Counselling 2018) के लिए जा शिड्यूल जारी कर दिया है। यह शिड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर चेक किया जा सकता है। बता दें कि पहले नीट रजिस्ट्रेशन की पहले राउंड की प्रक्रिया आज से शुरू होगा। बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन  (CBSE) द्वारा नीट ( National Eligibility Entrance Test ) का रिजल्ट 4 जून को घोषित किया था।   

मालूम हो कि जिन अभ्यार्थीयों ने नीट 2018 की परीक्षाएं पास की है उन्हें काउंसिलिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा। नीट 2018 में दाखिला के लिए कम से कम 50 फीसदी तक अंक प्राप्त करना होगा। एससी/एसटी/ओबीसी दिव्यांग छात्रों के लिए 40 प्रतिशत और जनरल दिव्यांग छात्रों के लिए 45 प्रतिशत पर काउंसिल होना है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के उम्मीदवार के लिए 15% तक कोटा का प्रबंध है। 

NEET Round 1 Counselling 2018: पहले राउंड का विवरण

बता दें कि 13 जून से 18 जून शाम 5 बजे तक उम्मीदवार रजिस्ट्रशन, पेमेंट और अन्य जानकारीयां दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद 19 जून को सब्जेक्ट च्वॉइस दर्ज करके लॉकिंग कर सकते हैं। 
20 जून से 21 जून के बीच सीट एलॉटमेंट की प्रक्रिया चलेगी। 22 जून को फाइनल परिणाम आएंगे।  उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथि 23 जून 2018 से 3 जूलाई 2018 तक रहेगी। 

NEET Round 2 Counselling 2018: दूसरे राउंड का विवरण

नीट रजिस्ट्रेशन के दूसरे राउंड की प्रक्रिया 6 जूलाई से शुरु होगी। 6 जूलाई से 8 जूलाई शाम 5 बजे तक उम्मीदवार रजिस्ट्रशन, पेमेंट और अन्य जानकारीयां दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद 9 जूलाई को सब्जेक्ट च्वॉइस दर्ज करके लॉकिंग कर सकते हैं।10 जूलाई से 11 जूलाई के बीच सीट एलॉटमेंट की प्रक्रिया चलेगी। 12 जून को फाइनल परिणाम आएंगे।  उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथि 13 जूलाई 2018 से 22 जूलाई 2018 तक रहेगी। 

NEET Mop-up round Counselling 2018: फाइनल राउंड का विवरण

नीट रजिस्ट्रेशन के फाइनल राउंड की प्रक्रिया12 अगस्त से शुरु होगी। 12 अगस्त से 14 अगस्त शाम 5 बजे तक उम्मीदवार रजिस्ट्रशन, पेमेंट और अन्य जानकारीयां दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद 15 अगस्त को सब्जेक्ट च्वॉइस दर्ज करके लॉकिंग कर सकते हैं।16 अगस्त को सीट एलॉटमेंट की प्रक्रिया चलेगी। 17 अगस्त को फाइनल परिणाम आएंगे।  उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त से 26 अगस्त 2018 तक रहेगी। 

सीबीएसई ने इस साल नीट (एनईईटी) की परीक्षा 6 मई, 2018 को कराया था। एग्जाम कराने के लिए भारत में 2255 परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की गई थी। सीबीएसई एनईईटी परीक्षा 2018 के लिए कुल 13,26,725 उम्मीदवार पंजीकृत हुए थे। सीबीएसई एनईईटी परिणाम 2018 को 4 जून को घोषित किया गया था, इसके लिए उत्तर कुंजी 25 मई को जारी की गई थी।

Web Title: neet 2018 ug counselling registration process start check information at official website mcc.nic.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NEETनीट