Neerja Bhanot Birthday: Thank You नरेश! तुम्हारी बर्बरता ने लौटाई थी भारत को नीरजा जैसी बेटी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 7, 2018 08:09 AM2018-09-07T08:09:49+5:302018-09-07T09:43:55+5:30

Neerja Bhanot Birth Anniversary (नीरजा भनोट जयंती): 21 साल की छोटी उम्र में नीरजा की शादी जिस ओछी मानसिकता के व्यक्ति से हुई थी वो था नरेश। मार्च 1985 में नीरजा के परिवार ने एक गलती की और देश की इस बेटी को बांध दिया घमंडी और बद्तमीज़ इंसान से.

Neerja Bhanot Birthday: Birth Anniversary Special Story Neerja Bhanot Husband in Hindi | Neerja Bhanot Birthday: Thank You नरेश! तुम्हारी बर्बरता ने लौटाई थी भारत को नीरजा जैसी बेटी

Neerja Bhanot Birth Anniversary | नीरजा भनोट जयंती | Neerja Bhanot Birthday | नीरजा भनोट बर्थडे

नरेश से शादी, नीरजा भनोट के लिए किसी बुरे सपने से भी बुरी थी. वैवाहिक जीवन के बेहद छोटे से समय को बहुत ही तकलीफ में गुजारा इस बहादुर बेटी ने.

नरेश को नीरजा का मॉडलिंग करना बिलकुल पसंद नहीं था, उसके अनुसार मॉडलिंग करने वाली लड़कियां चरित्रहीन होती हैं और यही नहीं उसको हर एक चीज़ के लिए नीचा दिखाया गया जो उसका हक़ था.

नरेश खाने के बिल से लेकर फ़ोन का बिल, सब भेजता था नीरजा के पिता श्री हरीश भनोट को, हर बार की चिठ्ठी में नीरजा के पिता की बेइज़्ज़ती और नीरजा के चरित्र पर सवाल और पैसे की डिमांड बस यही था उसका जीवन।

बहुत ही जल्द ये मानसिक यातना, शारीरिक यातना में भी बदल गयी और नरेश ने नीरजा को मारना–पीटना भी शुरू कर दिया। अंतिम बार जब नीरजा अपने माँ के घर आयी तो नरेश ने ही कहा था कि अगर वापस आना है तो खुद इंतज़ाम करें, भेजे गए सारे बिल का हिसाब करवा कर लाये और अपने रहने, खाने – पीने, फ़ोन बिल्स का पैसा भी लेकर आये.

यही एक क्षण था जब नीरजा ने कभी वापस ना लौटने का फैसला लिया और इसमें पूरे परिवार ने उसका साथ दिया।

पूरे देश को नरेश का शुक्रगुज़ार होना चाहिए कि उसकी वज़ह से ही भारत को अब तक की सबसे बहादुर बेटी मिली क्यूंकि अगर नीरजा वापस चली गयी होती तो शायद वो आज ज़िंदा ज़रूर होती लेकिन मर चुकी होती। ना तो हमें असली नीरजा मिलती, ना ही पूरे विश्व को इस देश की बेटियों पर गर्व होता।

एक गुमनाम ज़िंदगी से ज्यादा अच्छा एक यादगार मौत होती है, नीरजा हमारे दिलों में ज़िंदा है तो सिर्फ इस एक इंसान की वज़ह से जिससे नफरत तो है लेकिन हम उसके शुक्रगुज़ार भी हैं!

English summary :
Neerja Bhanot Birth Anniversary (Neerja Bhanot Birthday): Unknown story of Neerja Bhanot Husband in Hindi


Web Title: Neerja Bhanot Birthday: Birth Anniversary Special Story Neerja Bhanot Husband in Hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे